मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की सर में गोली लगने से मौत हो गई. गोली लगने के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
मोतिहारी में युवक ने किया सुसाइड: घटना मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठिकहा भवानीपुर की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की गई है. मृतक की पहचान भवानीपुर ठीकहां के दीपक कुमार दूबे के रूप में हुई है.
पारिवारिक कलह घटना के पीछे का कारण: परिवारिक कलह से तंग आकर दीपक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठीकहा भवानीपुर गांव का दीपक कुमार दुबे तीन वर्ष पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट पर कैरियर का काम करता था.
नशा करने से रोका तो दे दी जान: वह पिछले तीन वर्षों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव में रह रहा था. उसके माता पिता और छोटा भाई दिल्ली में रहते हैं. गांव आने के बाद उसे नशा करने की आदत हो गई, जिसका विरोध उसकी पत्नी करती थी. बीती रात भी पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी.
अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत: जिसके बाद उसने अपने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और उसे संग्रामपुर पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद संग्रामपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और जिस हथियार से दीपक ने आत्महत्या की थी, उसे बरामद कर लिया.
पुलिस कर रही जांच: शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. संग्रामपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि एक युवक द्वारा खुद को गोली मार लेने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचा तो घटनास्थल से आत्महत्या में प्रयुक्त बंदूक और गोली को बरामद कर लिया गया है.
"मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी बेसुध पड़ी हुई है.घर में दूसरे कोई परिजन नहीं है. इस वजह से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक के पिता दिल्ली से आ रहे हैं."- गौतम कुमार, संग्रामपुर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
Gaya News : गुस्से में मायके जा रही पत्नी को मनाने आया पति, जिद पर अड़ी रही तो चलती ट्रेन से कूद गया
Gaya Crime : ट्रेन के आगे कूदकर 2 साल की बच्ची के साथ मां ने दी जान, शिनाख्त में जुटी पुलिस