रोहतास: बिहार के रोहतास में नकाबपोश अपराधियों ने एक सीएसपी पर धावा बोलकर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. शनिवार को आयर कोठा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे. शटर को अंदर से गिरा दिया. सीएसपी ऑपरेटर रिंकु कुमार को गन पॉइंट पर ले लिया तथा धमकी दी कि रुपए निकालो नहीं तो गोली मार देंगे. ऑपरेटर से 2 लाख 70 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः अपराधियों क फरार हो जाने के बाद सीएसपी संचालक बाहर निकला. शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. पुलिस को लूट की घटना के बार में सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की सूचना पाकर मौके पर डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा भी पहुंचे. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है.
"सीएसपी अनु कुमार तथा प्रिंस कुमार की है. सीएसपी संचालक दोनों में से कोई उस उक्त नहीं था. सीएसपी ऑपरेटर से 3 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने 2 लाख 70 हजार रुपये लूट लिये. आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. लूट की घटना के बाद बदमाशों के भोजपुर की तरफ भागने की सूचना मिली है. इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है."-शुभांक मिश्रा, एएसपी, डेहरी
दो थाने के बीच है सीएसपीः गौरतलब है कि बदमाशों ने जिस पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है वह आयर कोठा थाने क्षेत्र में आता है. घटनास्थल से महज चंद दूरी पर दरिहट थाना है. दो थाना के बीच में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में 25 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टॉप टेन की सूची में था शामिल
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में बाइक में टक्कर मारकर व्यवसायी को गिराया, 4 लाख 30 हजार रुपये लूट कर फरार