नालंदा: बिहार के नालंदा में एक होटल में शराब पार्टी करते 4 नेपाली युवती सहित 9 लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. सभी नशे में धुत हो रंगरेलियां मना रहे थे. इसके साथ ही कमरे से 1.75 लीटर अंग्रेजी शराब व दो खाली बोतलें भी बरामद हुई. नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में होटल के तीन कमरे से चार युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. जांच में पुष्टि हुई कि सभी नशे में थे. होटल के तीनों कमरों को सील कर दिया गया.
नालंदा में सेक्स रैकेट का खुलासा: बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस ने खंदकपर स्थित होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर होटल के तीन कमरे से आपत्तिजनक हालत में चार युवतियां व पांच युवकों को पकड़ा गया. सभी नशे में धुत होकर रंगरेलियां मना रहे थे. होटल के कमरे से शराब व दो खाली बोतलें भी बरामद हुई.
होटल के तीन कमरे सील: गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर जबकि तीन नेपाल की रहने वाली है. नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती थी. गिरफ्तार युवकों में नालंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. शराब बरामद होने पर पुलिस होटल का कमरा संख्या 201, 202 और 101 को सील कर दिया है.
"गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई. होटल के तीन कमरे से चार युवती और पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे. कमरे से शराब बरामद हुई. जिसके बाद होटल के तीन कमरे सील कर दिये गये. केस दर्ज कर सभी को न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा." -नीरज कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : कपड़ा कारोबारी के मकान पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवती और 4 युवक धराए