लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर स्थित कुड़ी नेतवाला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. वहीं चमोली जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.
बता दें कि लक्सर रायसी मार्ग के कुड़ी नेतवाला गांव के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 22 वर्षीय आकाश नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार जसवीर नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि जसवीर नाम के युवक का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोधन ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दूसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों ही युवक नजदीक के ही आकोदा गांव के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा जा रही है, जल्द ही अज्ञात वाहन का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मृतक युवक के शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है.
चमोली में खाई में गिरा वाहन: चमोली जिले के नंदानगर (घाट) के कांडई गांव के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा. सभी लोग पूजा कर अपने घर कांडई लौट रहे थे, तभी वाहन हादसे का शिकार हो गया. वहीं घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.