लखनऊः अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर सोशल मीडिया में दो युवकों ने वीडियो अपलोड कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस पर ठाकुरगंज पुलिस ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया था. यहां एक वीडियो में दो युवक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आपत्तिजनक पोस्ट कर अपने धर्म के लोगों से परेशान न होने की बात कहते दिख रहे हैं. इसके अलावा वह एक वर्ग विशेष को धमकी देते भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में सआदतगंज निवासी रियाज और ठाकुरगंज न्यू अहमदगंज निवासी कपड़ा व्यापारी शमशाद उर्फ अरमान को पकड़ा गया है. दोनों ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर टिप्पणी की थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक वीडियो वायरल होने पर रियाज को सआदतगंज पुलिस की मदद से पकड़ा गया वहीं, कपड़े की फेरी लगाने वाले शमशाद को ठाकुरगंज से दबोचा गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय
राम जन्मभूमि को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट करने के दो आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज हिंदी में
राम जन्मभूमि को लेकर विवादित वीडियो पोस्ट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 28, 2024, 10:19 AM IST
लखनऊः अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर सोशल मीडिया में दो युवकों ने वीडियो अपलोड कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस पर ठाकुरगंज पुलिस ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया में राम मंदिर को लेकर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया था. यहां एक वीडियो में दो युवक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आपत्तिजनक पोस्ट कर अपने धर्म के लोगों से परेशान न होने की बात कहते दिख रहे हैं. इसके अलावा वह एक वर्ग विशेष को धमकी देते भी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि इस मामले में सआदतगंज निवासी रियाज और ठाकुरगंज न्यू अहमदगंज निवासी कपड़ा व्यापारी शमशाद उर्फ अरमान को पकड़ा गया है. दोनों ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर टिप्पणी की थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक वीडियो वायरल होने पर रियाज को सआदतगंज पुलिस की मदद से पकड़ा गया वहीं, कपड़े की फेरी लगाने वाले शमशाद को ठाकुरगंज से दबोचा गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय