बरेलीः वेलेंटाइन डे (Valentine Day ) पर गर्लफ्रेंड और खुद के महंगे शौक पूरे करने के लिए एक अधिवक्ता का बेटा डीजल चोर गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. वह हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इज्जतनगर थाने की पुलिस ने डीजल चोरी करने के मामले में एलएलबी के छात्र उत्कर्ष को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार और अन्य सामान बरामद कर लिया. पुलिस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, बरेली में आए दिन हाइवे किनारे खड़े वाहनों से रात के अंधेरे में डीजल चोरी की घटनाओं को डीजल चोर गैंग लग्जरी कारों से अंजाम दे रहा था. ट्रक चालक अधिकतर बाहर होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराते थे. पुलिस डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग की तलाश में जुटी हुई थी.
इस बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि विलय धाम के पास एक लग्जरी कार में डीजल चोर गैंग के सदस्य खड़े है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य एलएलबी के छात्र उत्कर्ष सक्सेना को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से उसके साथी तस्लीम खान और नदीम फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी छात्र के पास से एक लग्जरी कार और डीजल चोरी करने का सामान बरामद किया है.
इज़्ज़तनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए डीजल चोर उत्कर्ष सक्सेना से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी उत्कर्ष सक्सेना एलएलबी का छात्र है और उसके पिता अधिवक्ता हैं. आरोपी एलएलबी का छात्र उत्कृष्ट सक्सेना अपने और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए डीजल चोरी करता था. फिलहाल एलएलबी के छात्र उत्कर्ष सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड