ETV Bharat / state

37 लाख की साइबर ठगी का मामला, उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी से तीन आरोपियों को किया अरेस्ट - dehradun cyber crime case

Uttarakhand cyber crime news उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ ने 37 लाख रुपए की ठगी के मामले का खुलासे करते तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने देहरादून के व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर साइबर ठगी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 5:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पॉलिसी के नाम पर 37 लाख रुपयों की ठगी करने वाले तीन लोगों को यूपी के बागपत और नोएडा से गिरफ्तार किया है. टीम को आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल, 6 आधार कार्ड और 118 सिम मिले है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अन्य छह आरोपियों को भी पकड़ा है, जिनके खिलाफ नई दिल्ली के बुरारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के पास शिकातय आई थी, जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को SBI Smart Wealth Builder Policy का अधिकारी बताया था. इसके बाद आरोपियों ने पॉलिसी खुलवाने और खुलवाकर उसको गलत बताकर ठीक कराने के नाम पर उसे अपने झांसे में लिया.

crime news Uttarakhand
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए सिम.

आरोपियों ने पीड़ित को लालच दिया था कि वो पॉलिसी की यूनिट वैल्यू से उसे अच्छा खासा लाभ दिलवाएंगे. पीड़ित भी आरोपियों की बातों में आ गया और इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित से अलग-अलग तरीकों से करीब 37 लाख रुपए की ठगी की. इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो दो आरोपी अंकित और मिन्टू कुमार को यूपी के बागपत जिले से और तीसरे आरोपी गौतम कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया. गौतम इस तरह के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में गौतम कुमार ने नई दिल्ली के बुरारी थाना क्षेत्र में स्थित साइबर अपराध और धोखाधडी में शामिल कॉल सेंटर की जानकारी दी. इसके बाद उत्तराखंड साइबर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां से टीम ने 6 आरोपियों की गिरफ्तार की. सभी 6 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के बुरारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पॉलिसी के नाम पर 37 लाख रुपयों की ठगी करने वाले तीन लोगों को यूपी के बागपत और नोएडा से गिरफ्तार किया है. टीम को आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल, 6 आधार कार्ड और 118 सिम मिले है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अन्य छह आरोपियों को भी पकड़ा है, जिनके खिलाफ नई दिल्ली के बुरारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून के पास शिकातय आई थी, जिसमें पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को SBI Smart Wealth Builder Policy का अधिकारी बताया था. इसके बाद आरोपियों ने पॉलिसी खुलवाने और खुलवाकर उसको गलत बताकर ठीक कराने के नाम पर उसे अपने झांसे में लिया.

crime news Uttarakhand
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए सिम.

आरोपियों ने पीड़ित को लालच दिया था कि वो पॉलिसी की यूनिट वैल्यू से उसे अच्छा खासा लाभ दिलवाएंगे. पीड़ित भी आरोपियों की बातों में आ गया और इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित से अलग-अलग तरीकों से करीब 37 लाख रुपए की ठगी की. इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

उत्तराखंड एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू की तो दो आरोपी अंकित और मिन्टू कुमार को यूपी के बागपत जिले से और तीसरे आरोपी गौतम कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया. गौतम इस तरह के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में गौतम कुमार ने नई दिल्ली के बुरारी थाना क्षेत्र में स्थित साइबर अपराध और धोखाधडी में शामिल कॉल सेंटर की जानकारी दी. इसके बाद उत्तराखंड साइबर पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां से टीम ने 6 आरोपियों की गिरफ्तार की. सभी 6 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के बुरारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.