मेरठ: मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती का जला हुआ शव सड़क किनारे मिला. यह शव राख और उपलों के जले हुए ढेर में मिला. हत्यारे कौन हैं, इस सवाल का जवाब पुलिस खोजने में लगी हुई है. सोमवार को मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव छिलोरा औरंगाबाद रोड पर सड़क किनारे एक युवती का जला हुआ मिला. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखा, तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सुराग ढूंढने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को भी बुलाया. शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. सड़क किनारे कई गोबर के उपले के बिटोड़े हैं. उन्हीं में से एक बिटोड़े में आग लगने की वजह से उसकी राख सिर्फ वहां बची थी. जब लोगों बिठोड़े के ढेर की राख में जला हुआ शव देखा, तो हर कोई हक्का बक्का रह गया.
कहा जा रहा है कि युवती की हत्या करके शव को वहा लाया गया और आग के हवाले कर दिया गया. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि युवती को वहीं जिंदा जला दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के शरीर पर जींस, टॉप, हाथ में कलावा दिखाई दे रहा है.
मेरठ में मर्डर (Girl murder in Meerut) के मामले में में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. हर पहलू से केस की जांच की जा रही है. यह रास्ता रात में सुनसान रहता है. वाहनों की आवाजाही भी नाममात्र की होती है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. जल्द ही युवती की शिनाख्त होगी और मामले का खुलासा किया जाएगा. किसी युवती या महिला की हाल फिलहाल कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- 10 साल की उम्र में लापता हुआ लड़का; 20 साल बाद सन्यासी बनकर घर लौटा, जानें फिर क्या हुआ