गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में शनिवार को धानेपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई. 5 साल की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. जिन पर आरोप लगा है, वह दोनों छात्र उसी छात्रा के स्कूल में ही पढ़ते हैं और उनकी उम्र 8 साल और 10 साल बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात गुरुवार को हुई. जब लड़की घर पहुंची, तो उसने परिजनों से बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है. इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछा, तो पता चला की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ. इसके बाद परीजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित बच्चा की मेडिकल जांच करायी है.
वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग भी उसी के स्कूल में पढ़ते हैं. आरोपियों की उम्र 8 वर्ष और 10 वर्ष है. दोनों नाबालिग लड़कों ने मासूम छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गयी है. पुलिस की टीम हर पहलू से केस की जांच कर रही है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेजा गया. (Crime News UP)