झांसी: झांसी के झोकनबाग स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चल रहे कोचिंग सेंटर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ एक मामूली सी बात पर शिक्षक अभिषेक पॉल ने अमानवीय ढंग से चांटे, लात-घूसों की बौछार करते हुए मारपीट (Coaching teacher kicked out minor student in Jhansi) की. घटना के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से सदमे में आए छात्र ने अपने के पूछने पर घटना की जानकारी दी. झांसी में नाबालिग छात्र की पिटाई का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
झांसी के शहर क्षेत्र निवासी शख्स ने जैन समाज के प्रमुख लोगों के साथ मिलकर थाना नवाबाद में तहरीर देते हुए गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उनका बेटा झोकन बाघ स्तिथ अमन ब्रायन कोचिंग में पिछले एक वर्ष से पढ़ने जाता है. रोजाना की तरह मंगलवार के दिन भी उनका बेटा कोचिंग में शिक्षक अभिषेक पॉल से पढ़ाई कर रहा था. अचानक पढ़ाते पढ़ाते टीचर को न जाने किस बात पर गुस्सा आ गया. उन्होंने पहले उनके बेटे को लात, घूंसे, चांटे मारे फिर पटक कर मारना शुरू कर दिया.
इस बीच टीचर ने उनके बेटे को गंदी गालियां भी दीं और लात मारते हुए कोचिंग से बाहर निकाल दिया. बेटे के उदास रहने पर उसने सारी घटना बताई. पीड़ित पिता ने इस वारदात का वीडियो भी पुलिस को दिखाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिता ने कहा कि टीचर के इस तरह के बर्ताव से उनका बेटा डिप्रेशन में आ गया है. वह चाहते हैं की टीचर के खिलाफ इस तरह मारने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया की पिता की तहरीर पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (Crime News UP)