ETV Bharat / state

वाराणसी में दर्दनाक हादसा, रोहनिया मड़ाव में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - रोहनिया थाना

रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव गांव के सामने स्थित ( Two youths died in Varanasi) रेलवे क्राॅसिंग पर शुक्रवार को रेलवे लाइन पार करते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 6:59 AM IST

वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. शाम लगभग 7 बजे गेट संख्या 6 सी/सी पर विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रोहनिया थाना पुलिस के अनुसार रोहनिया के मड़ाव गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल (26) तथा चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा अल्लोपुर गांव निवासी शिवम पटेल (17) की मौत हो गई. दोनों युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे. उसी समय इलाहाबाद की तरफ से बनारस की ओर जा रही विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में दोनों युवक आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल मजदूरी करता था. हादसे की खबर सुनते ही पिता रमेश उर्फ कल्लू, माता सुशीला देवी, पत्नी तारा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक जयप्रकाश के तीन भाई व एक बहन तथा एक पुत्र हैं. दूसरे मृतक शिवम पटेल के पिता दयाशंकर पटेल, माता संजू देवी सहित परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. शिवम के दो भाई और एक बहन हैं. युवक आईटीआई का छात्र था. घटना की सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के साथ रोहनिया पुलिस पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वाराणसी : रोहनिया थाना क्षेत्र के मड़ाव गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. शाम लगभग 7 बजे गेट संख्या 6 सी/सी पर विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रोहनिया थाना पुलिस के अनुसार रोहनिया के मड़ाव गांव के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल (26) तथा चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा अल्लोपुर गांव निवासी शिवम पटेल (17) की मौत हो गई. दोनों युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे. उसी समय इलाहाबाद की तरफ से बनारस की ओर जा रही विभूति एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में दोनों युवक आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जयप्रकाश उर्फ महेश पटेल मजदूरी करता था. हादसे की खबर सुनते ही पिता रमेश उर्फ कल्लू, माता सुशीला देवी, पत्नी तारा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक जयप्रकाश के तीन भाई व एक बहन तथा एक पुत्र हैं. दूसरे मृतक शिवम पटेल के पिता दयाशंकर पटेल, माता संजू देवी सहित परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. शिवम के दो भाई और एक बहन हैं. युवक आईटीआई का छात्र था. घटना की सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के साथ रोहनिया पुलिस पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : सिग्नल ठीक करने जा रहे रेलवे के तीन कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आए, दो की मौत एक जख्मी

यह भी पढ़ें : ऐसी गलती जानलेवा है! इयरफोन लगा ट्रैक पार कर रहा था 12वीं का छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.