बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके के सफरी गांव में बुधवार को दो सगी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दोनों के शव उनके घर के एक कमरे में पड़े मिले. दो बहनों की एक साथ हुई मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में हत्या किए जाने की सनसनी फैल गई. हालांकि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आत्महत्या का मामला बताया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके के एक गांव में दो सगी बहनों की डेड बाॅडी उनके ही घर में मिलीं. दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे गांव में सनसनी मच गई. लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया. परिजनों की सूचना पर एसएसपी सुशील घुले चन्द्रभान भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल के निरीक्षण और परिजनों से पूछताछ के बाद एसएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगाी.
एसएसपी सुशील घुले चन्द्रभान ने बताया कि युवतियों के पिता का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था. घर पर दोनों बेटियां मौजूद थीं. खेत से घर लौटने पर बेटियों के आत्महत्या किए जाने की बात पता चली. पिता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली एक महिला व एक युवक मेरी बेटी के मौत के जिम्मेदार हैं. महिला चोरी छिपे मेरी बेटियों का अपने घर बुलाकर फोन पर युवक से बात कराती थी. कई बार हमने बेटी और युवक को टोका था और फोन भी छीन लिया था. इन्हीं लोगों की वजह से मेरी बेटियों ने आत्महत्या की है. एसएसपी पिता की तहरीर प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लकड़ी बेचने गए दो लोगों की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें : मां-बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या, नर्सरी में खून से लथपथ में मिला शव