ETV Bharat / state

हरिद्वार में मस्जिद को लेकर भिड़े दो पक्ष, गाली गलौज के बाद हुई मारपीट

बहादराबाद में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मस्जिद को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद

HARIDWAR TWO GROUP FIGHT
मस्जिद को लेकर भिड़े लोग (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने ली, फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी. किसी तरह से मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि मस्जिद को लेकर विवाद हुआ था. उधर, मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.

युवक पर हमले के बाद मामला गरमाया: दरअसल, बहादराबाद निवासी अरशद पुत्र सलीम ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो रोजाना की तरह शाम के समय अपनी दुकान से मस्जिद की ओर नमाज पढ़ने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में कई लोगों ने एक साथ मिलकर उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया. जब तक वो कुछ समझ पाता, तब तक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मामला गरमा गया और आपस में भिड़ गए.

हरिद्वार में मस्जिद को लेकर भिड़े दो पक्ष (वीडियो- Police)

वहीं, पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें ये समझ नहीं आया कि इन लोगों ने अचानक ग्रुप बनाकर उसके ऊपर जानलेवा हमला क्यों किया? अब तक पीड़ित इस बात को लेकर सदमे में है. युवक के साथ मारपीट के बाद उसके परिजन भी घबराए हुए हैं. युवक ने अपने परिवार पर भी हमले की आशंका जताई है, जिसको लेकर भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पूरा विवाद मस्जिद को लेकर हुआ है. इस मस्जिद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है, उस दौरान भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी. अब दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझौते के लिए तैयार किया जा रहा है. अगर समझौता नहीं होगा या दोबारा से किसी प्रकार का झगड़ा होता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. - स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी, हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने ली, फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी. किसी तरह से मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि मस्जिद को लेकर विवाद हुआ था. उधर, मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है.

युवक पर हमले के बाद मामला गरमाया: दरअसल, बहादराबाद निवासी अरशद पुत्र सलीम ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो रोजाना की तरह शाम के समय अपनी दुकान से मस्जिद की ओर नमाज पढ़ने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में कई लोगों ने एक साथ मिलकर उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया. जब तक वो कुछ समझ पाता, तब तक उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मामला गरमा गया और आपस में भिड़ गए.

हरिद्वार में मस्जिद को लेकर भिड़े दो पक्ष (वीडियो- Police)

वहीं, पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें ये समझ नहीं आया कि इन लोगों ने अचानक ग्रुप बनाकर उसके ऊपर जानलेवा हमला क्यों किया? अब तक पीड़ित इस बात को लेकर सदमे में है. युवक के साथ मारपीट के बाद उसके परिजन भी घबराए हुए हैं. युवक ने अपने परिवार पर भी हमले की आशंका जताई है, जिसको लेकर भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पूरा विवाद मस्जिद को लेकर हुआ है. इस मस्जिद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है, उस दौरान भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी. अब दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझौते के लिए तैयार किया जा रहा है. अगर समझौता नहीं होगा या दोबारा से किसी प्रकार का झगड़ा होता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. - स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी, हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.