हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में एक दर्जी ने आत्महत्या कर ली है, उसका शव घर के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिसके बाद घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचिना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद से क्षेत्र में गम का माहौल है. पुलिस के मुताबिक मृतक दर्जी की पहचान सुनील कुमार उम्र 35 साल निवासी कठघरिया स्थित धूनी नंबर दो के रूप में हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में दर्जी का मिला शव: परिजनों के मुताबिक मंगलवार को सुनील कुमार ने खाना खाया और परिजनों से बातचीत की. उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. वहीं, जब वह आज सुबह नहीं उठा, तो परिवार वाले उसे जगाने के लिए कमरे में गए, लेकिन कमरा नहीं खुला. जिससे परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तभी पाया कि सुनील कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन सुनील कुमार को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव: थाना प्रभारी मुखानी प्रमोद पाठक ने बताया कि सुनील कुमार नाम के युवक ने खुदकुशी कर ली है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पूरे मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. जिससे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला था सुनील : बताया जा रहा कि सुनील कुमार पारिवारिक परेशानी से जूझ रहा था. वह पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. सुनील मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और हल्द्वानी में काफी दिनों से दर्जी का काम करता था.
ये भी पढ़ें-