फिरोजाबाद: जिले में एक बार फिर खून के रिश्ते कलंकित हो गए. एक युवक ने अपनी मां को इतना पीटा कि रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का भी गठन कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक नशे का आदी था. मां ने जब नशा करने का विरोध किया तो इसी बात पर आरोपी का मां से विवाद हुआ और उसने इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद की रहने वाली महिला सुशीला का बेटा राकेश नशे का आदी था. वह शराब के नशे में आए दिन घर में विवाद करता था. सुशीला जब उसका विरोध करती थी तो वह घर में मारपीट भी करता था. शनिवार शाम को राकेश फिर से नशे की हालत में घर आया और विवाद करने लगा. मां ने जब उसे समझाने की कोशिश की कि वह नशा न करें तो वह उनसे भी भिड़ गया और डंडे से इस कदर पीटा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई.
घर के अन्य सदस्य सुशीला को टूंडला स्थित अस्पताल ले गए, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी टूंडला के अलावा क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपी राकेश नशे का आदी था और इसी बात का विरोध करने पर उसने मां के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, दरवाजे पर बाहर से लगा था ताला
यह भी पढ़ें: घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, एक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर