ETV Bharat / state

बर्थडे पर केक लेने बाजार जा रहे मां और बेटे को ट्रक ने कुचला, बच्चे की मौत - लखनऊ में हादसा

बर्थडे पर केक लेने बाजार जा रहे मां और बेटे को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 8:57 AM IST

लखनऊः लखनऊ के सरोजनीनगर में मंगलवार को जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया. बेटे के साथ बाजार से केक लेने गई मां और बेटे को सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मां गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर स्थित 32वीं वाहिनी पीएसी परिसर में रहने वाले पीएसी जवान राजेंद्र के 12 वर्षीय बेटे गोलू का मंगलवार को जन्मदिन था. इसको लेकर गोलू और उसकी मां भाग्यलक्ष्मी (35) मंगलवार दोपहर कुछ दूर स्थित चिल्लावां की साप्ताहिक बाजार में जन्मदिन के लिए सामान खरीदने गए थे. दोनों मां - बेटे बाजार से सामान लेकर घर जाने के लिए जैसे ही अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर के कट से पैदल सड़क पार करने लगे तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने गोलू को कुचल दिया इससे उसकी मौत हो गई. वहीं मां भाग्यलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई.


वहीं, ट्रक लेकर भाग रहे चालक को राहगीरों ने दौड़ाकर वाहन सहित पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि भाग्यलक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बीच सड़क पर क्षत विक्षत शव पड़े होने के कारण कुछ देर के लिए लखनऊ से कानपुर जाने वाले रास्ते पर जाम लगा. हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू करा दिया.


इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरीके ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक को हिरासत में ले लिया है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि मां भाग्यलक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

लखनऊः लखनऊ के सरोजनीनगर में मंगलवार को जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया. बेटे के साथ बाजार से केक लेने गई मां और बेटे को सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं, मां गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर स्थित 32वीं वाहिनी पीएसी परिसर में रहने वाले पीएसी जवान राजेंद्र के 12 वर्षीय बेटे गोलू का मंगलवार को जन्मदिन था. इसको लेकर गोलू और उसकी मां भाग्यलक्ष्मी (35) मंगलवार दोपहर कुछ दूर स्थित चिल्लावां की साप्ताहिक बाजार में जन्मदिन के लिए सामान खरीदने गए थे. दोनों मां - बेटे बाजार से सामान लेकर घर जाने के लिए जैसे ही अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर के कट से पैदल सड़क पार करने लगे तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने गोलू को कुचल दिया इससे उसकी मौत हो गई. वहीं मां भाग्यलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई.


वहीं, ट्रक लेकर भाग रहे चालक को राहगीरों ने दौड़ाकर वाहन सहित पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि भाग्यलक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बीच सड़क पर क्षत विक्षत शव पड़े होने के कारण कुछ देर के लिए लखनऊ से कानपुर जाने वाले रास्ते पर जाम लगा. हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू करा दिया.


इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरीके ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक को हिरासत में ले लिया है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि मां भाग्यलक्ष्मी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट; 16-31 मार्च तक चेक होंगी कॉपियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.