ETV Bharat / state

लक्सर में स्मैक तस्कर और दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Smack smuggler arrested in Laksar उत्तराखंड को 2025 तक अपराध और नशा मुक्त बनाने का अभियान जारी है. लक्सर पुलिस द्वारा स्मैक तस्कर और दो चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Laksar crime news
लक्सर अपराध समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 2, 2024, 10:10 AM IST

लक्सर: नशा तस्करों के विरुद्व लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से स्मैक के साथ एक युवक को धर दबोचा है. उसके पास से पुलिस ने 5.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार बिल्कुल नहीं फलने फूलने देंगे. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लक्सर पुलिस ने एसएससी के निर्देशों का पालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से एक युवक अब्दुल वली पुत्र स्वर्गीय शहीद हसन निवासी वार्ड न. 03 लंढोरा थाना मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्त अब्दुल वली से स्मैक बरामद की है. पुलिस ने स्मैक बरामदगी के आधार पर अब्दुल वली के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

दो मोबाइल चोर अरेस्ट: लक्सर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया है. लक्सर के केशव नगर निवासी मिंटो पत्नी मांगेराम ने बीते 31 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर मोबाइल चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोतवाली निरीक्षक ने वादी की तहरीर के आधार पर जांच सौंप थी. मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए 02 व्यक्ति कार्तिक उर्फ अज्जू और अंकित को रायसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने Xeomi poco m6 कंपनी का मोबाइल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

लक्सर: नशा तस्करों के विरुद्व लक्सर पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से स्मैक के साथ एक युवक को धर दबोचा है. उसके पास से पुलिस ने 5.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार बिल्कुल नहीं फलने फूलने देंगे. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लक्सर पुलिस ने एसएससी के निर्देशों का पालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से एक युवक अब्दुल वली पुत्र स्वर्गीय शहीद हसन निवासी वार्ड न. 03 लंढोरा थाना मंगलौर हरिद्वार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्त अब्दुल वली से स्मैक बरामद की है. पुलिस ने स्मैक बरामदगी के आधार पर अब्दुल वली के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

दो मोबाइल चोर अरेस्ट: लक्सर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोरों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया है. लक्सर के केशव नगर निवासी मिंटो पत्नी मांगेराम ने बीते 31 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर मोबाइल चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोतवाली निरीक्षक ने वादी की तहरीर के आधार पर जांच सौंप थी. मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए 02 व्यक्ति कार्तिक उर्फ अज्जू और अंकित को रायसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने Xeomi poco m6 कंपनी का मोबाइल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.