फिरोजाबाद : जिले में रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक के सिर पर कई प्रहार किए गए. इससे उसकी मौत हो गई. घटना का शक मृतक के ही एक साथी पर है. वही उसे बुलाकर ले गया था. युवक शटरिंग कारीगर था. घटना के पीछे क्या वजह रही है? इन सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है. युवक टूंडला थाना क्षेत्र के खगरई गांव का रहने वाला था.
शटरिंग लगाने का काम करता था युवक : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के मुताबिक पुलिस को यह जानकारी मिली कि राजा का ताल पुलिस चौकी क्षेत्र (थाना टूंडला) में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मौके पर थाना टूंडला पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त बृजेश कुमार निवासी गांव खगरई के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक बृजेश शटरिंग लगाने का काम करता था और वह अपने ही एक साथी के साथ उसके बुलावे पर घर से आया था. बृजेश के सिर पर कई प्रहार किए गए हैं. गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हुई है.
बुलाकर ले जाने वाले शख्स की तलाश : पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है ताकि हत्या की सही वजह सामने आ सके. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. घर से जो व्यक्ति बृजेश को बुलाकर लाया था उसकी तलाश कराई जा रही है. परिजनों से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : युवक ने पीट-पीटकर ससुर को मार डाला, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस