ETV Bharat / state

ट्रांसफर होने से परेशान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने की खुदकुशी, चार पन्नों का छोड़ा सुसाइड नोट - Nursing officer committed suicide - NURSING OFFICER COMMITTED SUICIDE

Nursing Officer Committed Suicide मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने खुदकुशी कर ली है. सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने चार पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है. बताया जा रहा है कि मृतक ऑफिसर स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान था. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है.

Nursing Officer Committed Suicide
नर्सिंग ऑफिसर ने की खुदकुशी (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 7:46 PM IST

श्रीनगर: श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में किराये से रह रहे एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली है. कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. घटना के संबंध में मेडिसन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थो ओटी विभाग के यातमचंद्र ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के कमरे में एक डायरी मिली है. जिसके अंदर चार कागजों का सुसाइड नोट मिला है. वह मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात थे और स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे. उन्होंने बताया कि नोट में नर्सिंग ऑफिसर (मृतक) ने पांच लोगों के नाम भी अंकित किए हैं. परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

मेडिसन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थो ओटी विभाग के यातमचंद्र ने पुलिस को जानकारी दी कि. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वह ऑफिस जाने के लिए अपने दोस्त को उठाने गए, तो धर्मेंद्र कुमार (मृतक) ने दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोला. कमरे के अंदर से कोई आवाज न सुनाई देने और अनहोनी को देखते हुए इसकी सूचना उन्होंने श्रीकोट चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला, तो धर्मेंद्र कुमार संदिग्ध परिस्थियों में मिले. 108 एंबुलेंस की मदद से धर्मेंद्र को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में किराये से रह रहे एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली है. कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. घटना के संबंध में मेडिसन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थो ओटी विभाग के यातमचंद्र ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के कमरे में एक डायरी मिली है. जिसके अंदर चार कागजों का सुसाइड नोट मिला है. वह मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात थे और स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे. उन्होंने बताया कि नोट में नर्सिंग ऑफिसर (मृतक) ने पांच लोगों के नाम भी अंकित किए हैं. परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

मेडिसन विभाग के ज्ञानेंद्र शर्मा और ऑर्थो ओटी विभाग के यातमचंद्र ने पुलिस को जानकारी दी कि. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जब वह ऑफिस जाने के लिए अपने दोस्त को उठाने गए, तो धर्मेंद्र कुमार (मृतक) ने दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोला. कमरे के अंदर से कोई आवाज न सुनाई देने और अनहोनी को देखते हुए इसकी सूचना उन्होंने श्रीकोट चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला, तो धर्मेंद्र कुमार संदिग्ध परिस्थियों में मिले. 108 एंबुलेंस की मदद से धर्मेंद्र को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.