ETV Bharat / state

विकासनगर में पशुओं का हो रहा अवैध कटान, 4 आरोपी चढ़े सहसपुर पुलिस के हत्थे - विकासनगर क्राइम न्यूज

illegal animal slaughter in Vikasnagar सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं का कटान करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके कब्जे से 160 किलोग्राम मांस बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 9:09 PM IST

विकासनगर: एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पशु का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन कुल्हाड़ी और तीन छूरी बरामद की गई हैं.

सहसपुर पुलिस ने बरामद किया 160 किलोग्राम मांस: सहसपुर पुलिस टीम के एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस के मांस बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी. जिससे थाना सहसपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 160 किलोग्राम मांस, 17,770 रुपए और तीन छूरी बरामद की गई हैं.

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी: एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम कोसीन निवासी रामपुर, असलम निवासी सहारनपुर (यूपी), आरिफ निवासी रामपुर और साहिब निवासी रामपुर थाना सहसपुर बताया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में मारा था छापा: बता दें कि इससे पहले लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में छापेमारी करके 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया था, जबकि गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे. साथ ही भी हथियार बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पशु का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियों को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के कब्जे से तीन कुल्हाड़ी और तीन छूरी बरामद की गई हैं.

सहसपुर पुलिस ने बरामद किया 160 किलोग्राम मांस: सहसपुर पुलिस टीम के एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस के मांस बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी. जिससे थाना सहसपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 160 किलोग्राम मांस, 17,770 रुपए और तीन छूरी बरामद की गई हैं.

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी: एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम कोसीन निवासी रामपुर, असलम निवासी सहारनपुर (यूपी), आरिफ निवासी रामपुर और साहिब निवासी रामपुर थाना सहसपुर बताया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में मारा था छापा: बता दें कि इससे पहले लक्सर पुलिस ने जैनपुर गांव में छापेमारी करके 135 किलोग्राम गौमांस बरामद किया था, जबकि गोकशी कर रहे लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे. साथ ही भी हथियार बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.