सहारनपुर : केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाया है. बावजूद इसके तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना मंडी इलाके का है. यहां एक महिला ने ननदोई और जेठ पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया. पीड़िता के अनुसार जब उसने अपने पति को जेठ और ननदोई की करतूत बताई तो पति ने तीन बार तलाक बोल दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
थाना मंडी इलाके की रहने वाली एक महिला का निकाह थाना देहात कोतवाली इलाके की एक काॅलोनी निवासी युवक के साथ हुआ था. कोरोना काल में उसके पति की कोरोना संक्रमण में मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला का उसके देवर से निकाह करा दिया था.
महिला का कहना है कि उसका दूसरा पति उस पर कोई ध्यान नहीं देता था. जिसका फायदा उठाकर उसका जेठ और ननदोई उस पर गलत नजर रखने लगे. महिला का आरोप है कि उसके पति के बहनोई और जेठ ने कई बार उसके साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर पति ने उन्हें रोकने की बजाय उलटा उसे ही धमका दिया.
27 फरवरी की पति काम से बाहर गया हुआ था. उस रात वह घर में अकेली थी. उसी समय उसका ननदोई और जेठ वहां आ गए. इसके बाद दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जेठ ने बेरहमी से पिटाई कर दी. अगले दिन पति के घर लौटने पर आपबीती सुनाई तो पति ने तीन तलाक दे दिया.
थाना मंडी प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना है कि पीड़िता के मुताबिक वह अपने कपड़े और अन्य सामान लेने ससुराल गई थी तो वहां भी उसकी ननद ने उसको कमरे में बंद करके मारपीट की. उसको गंभीर चोटें आई हैं. ससुराल पक्ष की ओर से पीड़िता पर दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया गया.
पीड़िता ने मुकदमा वापस लेने मना किया तो उसके पति ने उसको तीन बार तलाक बोल दिया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : सहारनपुर: सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद युवती से गैंगरेप