ETV Bharat / state

अफीम के साथ सगे भाई गिरफ्तार, यूपी के माल की उत्तराखंड में कर रहे थे तस्करी - 1 किलो से अधिक अफीम बरामद

Two opium smugglers arrested in Udham Singh Nagar ऊधमसिंह नगर की एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक किलो से अधिक की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अफीम की खेप बदायू से लेकर जनपद में सप्लाई करने की फिराक में थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:47 PM IST

रुद्रपुर: एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदायू से अफीम की खेप लेकर ऊधमसिंह नगर में ऊंचे दाम पर बेचने के फिराक में थे. बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं.

एक किलो से अधिक अफीम बरामद : क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका तोमर ने बताया कि कल देर रात थाना पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि जाफरपुर सड़क स्थित अंग्रेजी ठेके के पास दो नशा तस्कर खड़े हुए हैं. तस्करों से नशीला पदार्थ मिल सकता है, इस सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो दो युवक टीम को देखकर घबरा गए. शक होने पर, जब तलाशी ली तो आरोपियों से एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई.

अफीम को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे आरोपी: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमरजीत सिंह निवासी वार्ड नं 3 दिनेशपुर, जुझार सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 दिनेशपुर बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप बदांयू निवासी प्रेम उर्फ बंटी से लेकर आए हैं और माल को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: एएनटीएफ और दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक किलो 20 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदायू से अफीम की खेप लेकर ऊधमसिंह नगर में ऊंचे दाम पर बेचने के फिराक में थे. बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं.

एक किलो से अधिक अफीम बरामद : क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन निहारिका तोमर ने बताया कि कल देर रात थाना पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि जाफरपुर सड़क स्थित अंग्रेजी ठेके के पास दो नशा तस्कर खड़े हुए हैं. तस्करों से नशीला पदार्थ मिल सकता है, इस सूचना पर जब टीम मौके पर पहुंची, तो दो युवक टीम को देखकर घबरा गए. शक होने पर, जब तलाशी ली तो आरोपियों से एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई.

अफीम को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे आरोपी: पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमरजीत सिंह निवासी वार्ड नं 3 दिनेशपुर, जुझार सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 दिनेशपुर बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप बदांयू निवासी प्रेम उर्फ बंटी से लेकर आए हैं और माल को ऊंचे दाम में बेचने की फिराक में थे. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 9, 2024, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.