ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मी को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - रिटायर्ड सैन्य कर्मी की मौत

roorkee road accident लक्सर-रुड़की रोड स्थित रत्न पेट्रोल पंप के सामने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में रिटायर्ड सैन्य कर्मी की मौके पर मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 8:32 PM IST

रुड़की: रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में सैन्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है. इसी बीच ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर विरोध किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मृतक रिटायर्ड सैन्य कर्मी की पहचान भीम सिंह उम्र 63 साल निवासी आदर्श शिवाजी कॉलोनी डंडेरा के रूप में हुई है.

रोडवेज बस ने रिटायर्ड सैन्य कर्मी को मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार लक्सर-रुड़की रोड स्थित रत्न पेट्रोल पंप के सामने उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी है. जिससे रिटायर्ड सैन्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ रुड़की भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग थी कि इस रोड पर रोडवेज बसों की आवाजाही बंद की जाए और स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा

पुलिस की गिरफ्त में बस चालक: सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है. बस चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त: बता दें कि पिछले करीब 6 माह से हरिद्वार हाइवे पर रुड़की में बना सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त है और इस पुल पर आवाजाही बंद है. जिससे हरिद्वार जाने वाली सभी बसें रुड़की से लक्सर रोड होते हुए हरिद्वार जा रही हैं. इसी कारण ढंढेरा में आए दिन हादसे होते रहते हैं और इन्हीं हादसों की वजह से ढंढेरा के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में सैन्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है. इसी बीच ग्रामीणों ने सड़क पर जाम कर विरोध किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मृतक रिटायर्ड सैन्य कर्मी की पहचान भीम सिंह उम्र 63 साल निवासी आदर्श शिवाजी कॉलोनी डंडेरा के रूप में हुई है.

रोडवेज बस ने रिटायर्ड सैन्य कर्मी को मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार लक्सर-रुड़की रोड स्थित रत्न पेट्रोल पंप के सामने उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस ने साइकिल सवार रिटायर्ड सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी है. जिससे रिटायर्ड सैन्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलने के बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ रुड़की भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग थी कि इस रोड पर रोडवेज बसों की आवाजाही बंद की जाए और स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएं. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा

पुलिस की गिरफ्त में बस चालक: सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है. बस चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त: बता दें कि पिछले करीब 6 माह से हरिद्वार हाइवे पर रुड़की में बना सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त है और इस पुल पर आवाजाही बंद है. जिससे हरिद्वार जाने वाली सभी बसें रुड़की से लक्सर रोड होते हुए हरिद्वार जा रही हैं. इसी कारण ढंढेरा में आए दिन हादसे होते रहते हैं और इन्हीं हादसों की वजह से ढंढेरा के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.