लक्सर: दुकान पर खाने का सामान लेने गई एक 16 वर्षीय नाबालिग ने दुकानदार पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है. वहीं नाबालिग ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. विरोध करने पर नाबालिग समेत उसके पिता व भाई को दुकानदार व साथियों ने मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित का पिता उसे लेकर पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने व मारपीट करने के संबंध में तहरीर दी.
गौर हो कि लक्सर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग दोपहर के समय खाने की कुछ वस्तु लेने के लिए एक दुकान पर गई थी. आरोप है कि दुकानदार ने नाबालिग को अकेला देख उसको दुकान के अंदर खींच लिया और छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर दुकानदार ने उसके साथ मारपीट की. शोर सुनने पर नाबालिग का छोटा भाई वहां पर आ गया और उसने पिता को बुला लिया. नाबालिग के पिता द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर दुकानदार गाली गलौज पर उतर गया. जिसके बाद दुकानदार ने अपने भाईयों को बुला लिया और नाबालिग, उसके भाई और पिता से मारपीट की. शोर शराबा सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें-श्रीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
उसके बाद पीड़ित अपनी नाबालिग बेटी को लेकर नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचा, जहां उसने तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया है कि क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने और उसके भाई व पिता के साथ मारपीट करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पूरा मामला दो अप्रैल का है, मामले में आज मुकदमा दर्ज हुआ है.