अल्मोड़ा: सूबे में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि पहाड़ों में भी स्मैक पहुंचने लगा है. वहीं, पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा पुलिस ने बेस तिराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को दो लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद हुई है. जिस पर पुलिस ने अल्मोड़ा कोतवाली में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं. इसी बीच अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से खत्याड़ी स्थित बेस तिराहे के पास एक स्मैक तस्कर के होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेस तिराहा से सौ मीटर पीछे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने पर उससे पूछताछ कर चेकिंग की गई.
वहीं, चेकिंग के दौरान स्याली गांव निवासी दीपक सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह बिष्ट के कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर अल्मोड़ा कोतवाली लाया गया है. जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि शनिवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेस तिराहा के पास एक युवक की चेकिंग की गई तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई. स्मैक बरामद होने पर उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया. बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 19 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी स्मैक बेचकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता था.
ये भी पढ़ें-