हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. पूरे मामले में पुलिस ने रोडवेज बस चालक और उसके साले समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है रोडवेज बस चालक की सांठगांठ से काफी दिनों से स्मैक की तस्करी की जा रही थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम काफी दिनों से स्मैक तस्करों को पकड़ने में डटी हुई. तस्करों के फोन नंबर सर्विलांस में लगाए गए थे, जहां पुलिस और एसओजी की टीम को कामयाबी मिली है. पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिर के आधार पर टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेल बाबा मंदिर के पास एक बाइक सवार को रोका तो एक युवक के पास से करीब 223 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी भागने लगे जहां पुलिस ने पीछा कर उनको पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चरणजीत सिंह रुद्रपुर में रोडवेज बस चालक है और रुद्रपुर से बदायूं के बीच चलता है. चरणजीत सिंह और मनीष कुमार रिश्ते का साला जीजा है. पूछताछ में बताया कि स्मैक को उत्तर प्रदेश बदायूं के दातागंज से खरीद कर लाता था और रुद्रपुर और हल्द्वानी के क्षेत्र में बेचने का काम करता था. पुलिस पूरे कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.साथ ही एक बाइक को भी कब्जे में लिया है.
मुख्य आरोपी चरणजीत सिंह निवासी दूधियानगर, वार्ड नंबर 4 रुद्रपुर का रहने वाला है. जबकि मनीष कुमार निवासी बरगवां, रसूलपुर, बहेड़ी, बरेली यूपी का रहने वाला है जो वर्तमान समय में हल्द्वानी में रहता है. रिंकू कश्यप निवासी नाथपुर अंगदराय, दातागंज, बदायूं यूपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से तस्करी के प्रयोग लाई जा रही एक बाइक को भी बरामद किया है. पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने खुलासे करने वाली टीम को ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
पढ़ें-