ETV Bharat / state

सीने में चाकू घोंपकर युवक को मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ था विवाद - Haridwar Dinesh murder case

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 8:19 PM IST

हरिद्वार दिनेश हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का दिनेश और उसके पिता से कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर विवाद हो गया था. इसी मामूली से विवाद में आरोपी ने दिनेश के सीने में चाकू घोंप दिया था, जिससे दिनेश की मौत हो गई थी.

crime
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Etv Bharat)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ग्राहक को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति के सिर पर खून सवार हुआ और उसने दूसरे पक्ष के बाप-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने दूसरे पक्ष के युवक की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का पिता भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये पूरा मामला नगर कोतवाली के लॉजीवाला क्षेत्र का है. वारदात सोमवार रात की है. रामजीत और पड़ोसी दुकानदार केदार सिंह के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान केदार चाकू लेकर पहुंच गया और रामजीत पर हमला कर दिया. हालांकि तभी बीच में रामजीत का बेटा दिनेश आ गया और चाकू सीधा उसकी छाती में जा घुसा.

वहीं, रामजीत भी केदार सिंह से हमले से घायल हो गया था, जिसके बाद परिजन दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया था. इस वारदात के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लालजीवाला बस्ती में कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर दो दुकानदारों बहस हो गई थी, जिसके एक पक्ष ने दूसरे पक्षा के पिता-पुत्र (रामजीत व दिनेश) पर चाकू से वार कर दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे अंदर आरोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी यूपी के बदांयू जिले का रहने वाला है.

पढ़ें---

अमेरिका से आए 26 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त भी गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ग्राहक को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति के सिर पर खून सवार हुआ और उसने दूसरे पक्ष के बाप-बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी ने दूसरे पक्ष के युवक की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का पिता भी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये पूरा मामला नगर कोतवाली के लॉजीवाला क्षेत्र का है. वारदात सोमवार रात की है. रामजीत और पड़ोसी दुकानदार केदार सिंह के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान केदार चाकू लेकर पहुंच गया और रामजीत पर हमला कर दिया. हालांकि तभी बीच में रामजीत का बेटा दिनेश आ गया और चाकू सीधा उसकी छाती में जा घुसा.

वहीं, रामजीत भी केदार सिंह से हमले से घायल हो गया था, जिसके बाद परिजन दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया था. इस वारदात के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लालजीवाला बस्ती में कोल्ड ड्रिंक बेचने को लेकर दो दुकानदारों बहस हो गई थी, जिसके एक पक्ष ने दूसरे पक्षा के पिता-पुत्र (रामजीत व दिनेश) पर चाकू से वार कर दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे अंदर आरोपी केदार उर्फ खैरिया को चमगादड टापू से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी यूपी के बदांयू जिले का रहने वाला है.

पढ़ें---

अमेरिका से आए 26 साल के युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त भी गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Jun 19, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.