देहरादून: दून से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ससुर ने अपनी बहू का रेप कर दिया. अब कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने बहू के साथ रेप करने वाले आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, बीती 23 जनवरी को देहरादून की लोहिया नगर क्षेत्र की रहने वाले एक विवाहिता ने कोतवाली पटेल नगर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें विवाहिता ने बताया था कि उसका शौहर पेंटर का काम करता है. उनका ससुर भी उनके साथ ही रहते हैं. पीड़िता का आरोप था कि जब उसका शौहर काम के लिए घर से बाहर जाते थे, तब कई बार ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन विरोध के चलते वो नाकाम रहा.
आरोप था कि बीती 16 जनवरी को जब उसका शौहर घर से काम के लिए निकला. ऐसे वो अपने घर पर अकेली थी. इसका फायदा उठाकर उसके ससुर ने मारपीट कर कर उसकी इज्जत लूट ली. पीड़िता का कहना था कि उसने चिल्लाकर बचने की कोशिश की, लेकिन मारपीट करने से वो डर गई. जिसके बाद ससुर ने उसका रेप कर दिया. वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
वहीं, कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने मुकदमे की विवेचना कर आज 65 वर्षीय आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया. जिसे कोर्ट में पेश किया, फिर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः पहले महिला से किया रेप का प्रयास, नाकाम होने पर फोन लेकर भागा, पुलिस ने दबोचा