लक्सर: हरिद्वार रोड पर फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े एक युवक पर फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा आरोपी के कब्जे से बाइक भी मिली है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी गांव निवासी परवेज ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें परवेज ने बताया था कि 2 जुलाई को उसका बेटा दानिश अपने पड़ोसी युवक आशु के साथ बाइक से सामान लेने लक्सर गया था. सुबह करीब 11 बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान जब वो फ्लाईओवर पर स्टेट बैंक के पास पहुंचे तो तभी वहां बाइक पर आए सावेज और अरमान निवासी पीपली कोतवाली लक्सर ने उसके बेटे दानिश को गोली मार दी. गोली दानिश के पेट पर साइड वाले हिस्से में लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे जा गिरा.
वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. साथ ही आनन-फानन में दानिश को अस्पताल ले जाया गया. जहां दानिश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अब उसका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया फायरिंग मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम सावेज है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव का निवासी है. सावेज के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. वहीं, फायरिंग में शामिल दूसरे आरोपी युवक की तलाश जारी है.
संबंधित खबर पढ़ें-