सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के महुआव कला गांव में महुअर पहाड़ी पर 24 फरवरी को युवती का शव मिला था. उसकी हत्या की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. सीओ सदर ने बताया कि हत्यारोपी और युवती के बीच प्रेम संबंध थे. युवती ने शादी का दबाव डाला तो प्रेमी ने आवेश में आकर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. आरोपी शिवमधर दुबे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. युवती घटनास्थल के पास के ही एक गांव की रहने वाली थी.
युवती को धोखे से बुलाया : बीती 24 फरवरी को सुबह युवती का शव महुआव कला गांव में महुअर पहाड़ी पर पड़ा मिला था. सिर पर और शरीर पर चोट के निशान थे. युवती के परिजनों का कहना था कि उन्हें वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया से उनकी बेटी की हत्या और शव के पड़े होने की जानकारी मिली थी.
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने प्रेमी शिवमधर दुबे पर पहले ही आशंका जताई थी. युवती का शिवम से काफी पहले से ही प्रेम संबंध था. वह एक बार बेटी को लेकर गांव से भाग भी चुका था. ऐसे में उन्होंने चोपन थाने में तहरीर देकर शिवमधर दुबे पर ही हत्या की आशंका जताई थी.
प्रेमी कर रहा था शादी से मना : घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जब जांच पड़ताल शुरू की तो उनका शक सही निकला. शिवमधर दुबे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि आरोपी शिवमधर दुबे ने युवती को पहले महुआव कला गांव की महुअर पहाड़ी पर मिलने के लिए बुलाया. शादी की बात को दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान शिवम ने पत्थर मारकर युवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
बताया जाता है कि आरोपी शिवमधर दुबे युवती से शादी को लेकर काफी दबाव में था. युवती अनुसूचित जाति की थी, जबकि युवक सवर्ण ब्राह्मण समुदाय का है. इसी के चलते उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें : खाने के विवाद में पति ने पत्नी की लाठी और कुल्हाड़ी से की हत्या, 12 साल की बेटी बनी गवाह
यह भी पढ़ें : बुुजुर्ग की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या, संबंध बनाते देख लेने पर प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम