कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के दबंग ठेकेदार व उसके पुत्र ने एक बंदर की एयरगन से हत्या कर दी. वहीं, पड़ोसी युवकों ने बंदर को दफन कर दिया. कुछ दिन बाद एक पड़ोसी युवक ने दबंग ठेकेदार के पुत्र से बंदर मारने का विरोध किया. इस पर दबंग ठेकेदार के पुत्र ने अपने साथियों के साथ युवक को पीटा और तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया. इस पर युवक ने पुलिस को पुरे मामले की जानकारी दी. बता दें कि यह मामला लगभग 7 दिन पुराना है. आज आलाधिकारियों के ऑफिस पर हंगामे की सूचना पर पुलिस पीड़ित के घर पहुंची.
नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत वाई ब्लॉक के रहने वाले अंजनी मिश्रा मीटर रीडर हैं. अंजनी ने बताया कि क्षेत्र के ही रहने वाला दबंग सुरेंद्र सिंह चौहान जो ठेकेदार है, उसने 16 जनवरी को एयरगन से अपनी छत पर बैठे एक बंदर को मार दिया था. बंदर को क्षेत्रीय निवासियों ने एक बरगद के पेड़ के पास दफना दिया. वहीं, बीते सोमवार को सभी पड़ोसियों ने बंदर को मारने की बातचीत की. इस पर सुरेंद्र सिंह चौहान, उसके बेटे रजत सिंह और उनका गनर अखंड प्रताप सिंह गाली गलौज करने लगे. वहीं, अंजनी अपने आप को बचाते हुए अपने घर भाग कर आ गए. लेकिन, सुरेंद्र ने घर में घुसकर मारना शुरू कर दिया और अपनी पिस्टल की बट से सिर पर हमला कर दिया. इस दौरान अंजनी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घर के अन्य सदस्य आने पर तीनों गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए.
पीड़ित का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के 7 दिन बाद जब पीड़ित आलाधिकारियों के ऑफिस जाने लगा तो इसकी जानकारी नौबस्ता पुलिस को हुई. इसके बाद बुधवार को थाना पुलिस मय फ़ोर्स के साथ पीड़ित के घर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया. आज पीड़ित से पुलिस ने तहरीर ली. वहीं, नौबस्ता एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि तीन लोगों ने बंदर को एयरगन से मार दिया था. कुछ युवकों ने मृत बंदर को दफन कर दिया था. बंदर के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध चौमुखी माता मंदिर में फेंके मांस के टुकड़े, मूर्ति पर डाली हड्डियों की माला
यह भी पढ़ें: महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा