लखनऊ : नवाबों की नगरी लखनऊ में सोशल मीडिया पर दो युवकों का विवादित वीडियो सामने आया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस भड़काऊ वीडियो में दोनों अपने धर्म के लोगों से परेशान न होने की बात कहते दिखाई पड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि आज उनका दिन है, कल अपना दिन होगा. वीडियो सामने आने के बाद आम लोग भी सोशल मीडिया के जरिए इस पर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पता लगाने के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया है.
रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. रामभक्त इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. लखनऊ के ही दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वे रामजन्म भूमि पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
कह रहे हैं कि मंदिर बन गया है मस्जिद वही है. आज उनका दिन है, कल अपना दिन आएगा. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हुआ है. आम लोग भी दोनों युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पूरे मामले में ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करने वालों का पता लगाने के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यदि प्राण प्रतिष्ठा करने से पत्थर सजीव हो जाता है तो मुर्दा क्यों नहीं चल सकता?