सहारनपुर : बेटी की चाहत में एक दंपत्ति अपराध का राह पर निकल पड़े. पति की रजामंदी से पत्नी ने एक महिला से नजदीकियां बढ़ाईं. इसके बाद महिला की आंखों में मिर्च झोंककर उसकी 3 महीने की बच्ची को लेकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना मंडी इलाके के 62 फूटा रोड के रहने वाले बक्कार अहमद के घर में कोई बेटी नहीं है. उसकी पत्नी मुस्कान लगातार एक बेटी गोद लेने की जिद कर रही थी. घर की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वे कोई बच्ची गोद भी नहीं ले पा रहे थे. इसी दौरान करीब दो महीने पहले मुस्कान की मुलाकात बीच रास्ते में महक नाम की महिला से हो गई. महक की गोद में उसकी 3 महीने की बच्ची थी. इसके बाद साजिश के तहत मुस्कान ने अपने पति की सहमति से महक से दोस्ती कर ली. महक को उसके इरादों के बारे में भनक तक नहीं लगी. बक्कर और मुस्कान ने महक को अपना नाम और पता गलत बताया था. मेल-जोल बढ़ने पर महक उनपर भरोसा करने लगी.
28 जनवरी को दंपत्ति महक के घर पहुंचे. इसके बाद महक को बातों में उलझाकर उसे बाजार से कपड़े दिलाने चली गई. कुछ देर बाद बक्कार भी पहुंच गया. इस दौरान मौका मिलने पर मुस्कान ने महक की आंखों में मिर्च झोंक दिया. इसके बाद दंपत्ति बच्ची को लेकर फरार हो गए. महक पत्नी मुत्तलिब ने थाना बेहट में तहरीर देकर बताया कि उसकी 3 माह की बच्ची का अपहरण हो गया है. एसपी देहात ने बताया कि एसएसपी विपिन ताड़ा ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया. बच्ची की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. एक टीम गठित की गई. सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दपंत्ति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार