फर्रुखाबाद: जिले में बीफार्मा छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप प्राइवेट अस्पताल संचालक पर लगा है. शिकायत पर पीड़िता के पिता पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जान से मारने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त से पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के मुताबिक मैनपुरी सदर कोतवाली क्षेत्र की युवती बघार स्थित एक मेडिकल कॉलेज में डी-फार्मा की छात्रा है. वह रेलवे स्टेशन के पास किराये के कमरे में रहती थी. चार साल पहले एक मुलाकात के बाद से नवाबगंज थाने के हुसैनपुर निवासी भानु से उसने फोन पर बातचीत शुरू कर दी.
चार माह पहले आरोपी भानु ने जसमई स्थित निजी अस्पताल में आठ हजार महीने पर नौकरी और रहने के लिए कमरा देने की बात कही. वह वहां नौकरी करने लगी. आरोप है कि एक दिन आरोपी ने शराब के नशे में जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसकी जानकारी देने पर मां ने आरोपी से बात की.
वह शादी करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद वह दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता की मां से आरोपी ने कई बार में छह लाख रुपये भी ले लिए.जब शादी के लिए कहा तो उसने जान से मारने की नीयत से 28 जनवरी को गला दबा दिया. बड़ी मुश्किल से वहां से भागी.
शिकायत करने गए पिता पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. 13 फरवरी को छात्रा के मोबाइल पर आत्महत्या करके परिजनों को फंसाने की धमकी का मैसेज भेजा. वह कई नंबरों से फोन करके परेशान कर रहा है.पुलिस ने दो माह बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने 28 मार्च को राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा. इसमें पूरा घटनाक्रम बताने के बाद लिखा कि थाने में शिकायत के करीब दो माह बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब यदि एक सप्ताह में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो वह लखनऊ में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देगी. इसी धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना मऊ दरवाजा प्रभारी अमित गंगवार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस वापस लेगी सरकार, हाईकोर्ट ने हलफनामा मांगा