ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होमगार्ड ने अधिवक्ता को मारा थप्पड़, वकीलों ने किया हंगामा - कानपुर होमगार्ड अधिवक्ता विवाद

कानपुर में गलत दिशा में वाहन चलाने पर होमगार्ड और अधिवक्ता में विवाद (home guard slap advocate ruckus) हो गया. आरोप है कि होमगार्ड ने अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

े्प
िे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 11:09 AM IST

कानपुर : यातायात विभाग के आला अफसर चाहते हैं कि शहर में यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो. यातायात विभाग के कर्मी राहगीरों से बेहतर व्यवहार करें, लेकिन चौराहों पर खड़े ट्रैफिक विभाग के कर्मी आए दिन लोगों से भिड़ने को तैयार रहते हैंं. गुरुवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया. वरिष्ठ अधिवक्ता को होमगार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे वकीलों ने पुलिस अफसरों व कर्मियों को घेर लिया. बाद में आरोपी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिसकर्मियों के समझाने पर माने अधिवक्ता : शहर के घंटाघर चौराहे पर अच्छी संख्या में लगातार वाहन चालक आते-जाते रहते हैं. होमगार्ड वीरेंद्र का आरोप है कि उसने वरिष्ठ अधिवक्ता को रांग साइड में आने पर अपनी ओर से टोका था. इस पर अधिवक्ता ने अभद्रता की. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता बृज का कहना है कि होमगार्ड ने पहले फोटो खींचने का प्रयास किया, उसके बाद बहस करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने पर अधिवक्ता मान गए.

अधिवक्ता बोले- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं : अधिवक्ताओं का कहना था कि होमगार्ड का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, कुछ समय पहले कानपुर के सिविल लाइंस में अधिवक्ताओं व होमगार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई थी. उस मामले का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था. एसीपी कलेक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता की ओर से तहरीर दी गई है. होमगार्ड वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमांडेंट को पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : आज यूपी में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेस को कितना होगा फायदा ? पढ़िए डिटेल

कानपुर : यातायात विभाग के आला अफसर चाहते हैं कि शहर में यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो. यातायात विभाग के कर्मी राहगीरों से बेहतर व्यवहार करें, लेकिन चौराहों पर खड़े ट्रैफिक विभाग के कर्मी आए दिन लोगों से भिड़ने को तैयार रहते हैंं. गुरुवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया. वरिष्ठ अधिवक्ता को होमगार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे वकीलों ने पुलिस अफसरों व कर्मियों को घेर लिया. बाद में आरोपी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिसकर्मियों के समझाने पर माने अधिवक्ता : शहर के घंटाघर चौराहे पर अच्छी संख्या में लगातार वाहन चालक आते-जाते रहते हैं. होमगार्ड वीरेंद्र का आरोप है कि उसने वरिष्ठ अधिवक्ता को रांग साइड में आने पर अपनी ओर से टोका था. इस पर अधिवक्ता ने अभद्रता की. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता बृज का कहना है कि होमगार्ड ने पहले फोटो खींचने का प्रयास किया, उसके बाद बहस करते हुए थप्पड़ जड़ दिया. बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने पर अधिवक्ता मान गए.

अधिवक्ता बोले- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं : अधिवक्ताओं का कहना था कि होमगार्ड का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, कुछ समय पहले कानपुर के सिविल लाइंस में अधिवक्ताओं व होमगार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई थी. उस मामले का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था. एसीपी कलेक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता की ओर से तहरीर दी गई है. होमगार्ड वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमांडेंट को पत्र भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : आज यूपी में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेस को कितना होगा फायदा ? पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.