ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर, भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद - Drug Injections

Police arrested two drug smugglers हरिद्वार पिरान कलियर पुलिस ने दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 9:12 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस दोनों आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री खोजने की कोशिश कर रही है.

उत्तराखंड पुलिस का 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' उत्तराखंड मिशन के तहत प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी. इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक नशीले इंजेक्शन की तस्करी के लिए जा रहे हैं. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ एक युवक को हज हाउस शौचालय के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से 850 नशे के इंजेक्शन बरामद किए.

वहीं एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने टीम के साथ रहीस कॉलोनी मुकर्रबपुर के पास आम के बाग से एक युवक को 20 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक बरामद इंजेक्शनों के बारे में कोई बिल या लाइसेंस नहीं दिखा पाया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि फैजान पुत्र मुसर्रत निवासी मुकरबपुर कोतवाली लक्सर और मोनु पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर कलियर को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में असलहों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, राहगीरों को बनाते थे निशाना

रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस दोनों आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री खोजने की कोशिश कर रही है.

उत्तराखंड पुलिस का 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' उत्तराखंड मिशन के तहत प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी क्रम में पिरान कलियर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान कर रही थी. इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक नशीले इंजेक्शन की तस्करी के लिए जा रहे हैं. मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ एक युवक को हज हाउस शौचालय के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से 850 नशे के इंजेक्शन बरामद किए.

वहीं एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने टीम के साथ रहीस कॉलोनी मुकर्रबपुर के पास आम के बाग से एक युवक को 20 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक बरामद इंजेक्शनों के बारे में कोई बिल या लाइसेंस नहीं दिखा पाया. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि फैजान पुत्र मुसर्रत निवासी मुकरबपुर कोतवाली लक्सर और मोनु पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर कलियर को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः लक्सर में असलहों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, राहगीरों को बनाते थे निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.