ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, धारदार हथियार से भी हमला, दो भाई अस्पताल में भर्ती - Fight Two Parties in Roorkee - FIGHT TWO PARTIES IN ROORKEE

Fight Two Parties in Manglaur हरिद्वार जिले के मंगलौर के हज्जरपुर गांव में जमीनी विवाद और निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गई. इस दौरान जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार भी चले. जिसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

Fight Two Parties Over Land Dispute
घायलों का इलाज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 6:16 PM IST

Updated : May 27, 2024, 8:38 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद मंगलौर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हज्जरपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. इतना ही नहीं धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला भी कर दिया. जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई लहूलुहान हो गए. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि मोल्लढ पुत्र मंगत निवासी हज्जरपुर ने पाल सिंह पुत्र शीशराम नामक व्यक्ति से एक प्लॉट खरीदा था. बताया जा रहा है कि प्लॉट का बैनामा भी हो चुका था. वहीं, मोल्लढ अपने प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान पाल सिंह के भतीजे और उनके परिवार की महिलाएं वहां पर आ गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

आरोप है कि उन्होंने उनके ऊपर धारदार हथियारों से भी हमला किया. इस हमले में मोल्लढ के दो बेटे अंकित और शुभम को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिस पर अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

"दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की घटना पहले से ही चली आ रही थी. पुलिस पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. अब फिर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं." - स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात

ये भी पढ़ें-

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. इस मारपीट में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों को रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद मंगलौर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हज्जरपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. इतना ही नहीं धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला भी कर दिया. जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई लहूलुहान हो गए. दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि मोल्लढ पुत्र मंगत निवासी हज्जरपुर ने पाल सिंह पुत्र शीशराम नामक व्यक्ति से एक प्लॉट खरीदा था. बताया जा रहा है कि प्लॉट का बैनामा भी हो चुका था. वहीं, मोल्लढ अपने प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहा था. आरोप है कि इसी दौरान पाल सिंह के भतीजे और उनके परिवार की महिलाएं वहां पर आ गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

आरोप है कि उन्होंने उनके ऊपर धारदार हथियारों से भी हमला किया. इस हमले में मोल्लढ के दो बेटे अंकित और शुभम को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिस पर अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.

"दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की घटना पहले से ही चली आ रही थी. पुलिस पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. अब फिर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं." - स्वप्न किशोर सिंह, एसपी देहात

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 27, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.