आगरा: सराफा बाजार में मंगलवार शाम को एक चांदी की दुकान में अचानक धमाका हो गया. इसमें तीन कारीगर बुरी तरह घायल हो गए.तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
फुब्बारा स्थित नमक की मंडी में मंगलवार शाम को तेज धमाका हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, घटना नमक की मंडी स्थित महल कॉम्प्लेक्स की है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल पर चांदी पॉलिश की दुकान है. शाम को कारीगर आकाश और रवि चांदी की पॉलिश कर रहे थे. तभी हादसा हो गया. इस हादसे में रवि और आकाश सहित तीसरा कारीगर बेहोश हो गया.
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों कारीगरों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने रवि और आकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीसरे कारीगर का उपचार जारी है. उसकी भी हालत गंभीर है. एहतियात के तौर पर महल कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हादसें की जांच में पुलिस जुटी है.
यह भी पढ़ें: पुलिस की गुंडागर्दीः रायता नहीं मिलने पर ढाबा में काटा हंगामा, ग्राहकों को मारपीट कर भगाया