लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर-5 स्थित आकाश इनक्लेव में रहने वाले एक चिकित्सक की मेड ने आत्महत्या कर ली. सुबह चिकित्सक को जानकारी होने पर उन्होंने पीजीआई कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती (मेड) के पिता को सूचना दी. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, डाॅ. विष्णु प्रताप सिंह फ्लैट संख्या डी-2, 901 आकाश इनक्लेव वृंदावन योजना तेलीबाग लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर में घरेलू काम करने के लिए मुस्कान (19) पुत्री अमरीश निवासी-ग्राम खैरा कनकू, थाना लोनीकटरा, जनपद बाराबंकी भी रहती थी. 23 जनवरी की रात किसी समय मुस्कान ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि युवती डाॅ. विष्णु प्रताप सिंह के आवास पर मेड का काम करती थी और उन्हीं के फ्लैट में सर्वेन्ट क्वार्टर में रहती थी. घटनास्ठल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज से भी युवती के अपने कमरे में अकेले जाने की पुष्टि हुई है. युवती अविवाहित थी. इस मामले में परिजनों ने किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा, उधार दी रकम वापस न मिलने से था परेशान
Suicide : लखनऊ में एमए की छात्रा ने किया सुसाइड, जानिए हथेली पर क्यों लिखा मिस यू पापा...