देहरादूनः जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. आरोप है कि आरोपी ने जमीन के फर्जी एग्रीमेंट तैयार करके 35 लाख रुपये हड़प लिए थे. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था.
कोतवाली पटेलनगर पुलिस के मुताबिक, 21 अगस्त 2023 को पीड़ित राजेंद्र प्रसाद निवासी जिला चमोली गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई कि अरविंद मनोड़ी और उसके साथियों ने उसे हरभजवाला, देहरादून में जमीन दिखाई. अरविंद मनोड़ी ने खुद को जमीन का मालिक बताया और फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर पीड़ित से जमीन के सौदे के तौर पर 35 लाख रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए. इसके बाद पीड़ित ने रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो आरोपी हर बार मामले को टालने लगा. पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी अरविंद मनोड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
उधर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था. कोतवाली पटेलनगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरविंद मनोड़ी निवासी हरभजवाला को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी को आज न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः लिंक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया सेटिंग मास्टर, हादसे में कटा पैर