चंपावत: कुमाऊं में हुई बारिश कई परिवारों के लिए मुसीबत बनकर आई है. कई लोगों के आशियानें उजड़ गए, तो कई लोगों के अपने बिछड़ गए हैं. दरअसल चंपावत अंतर्गत आने वाले देवीपुरा निवासी एक लड़की सुशीला चंद पुत्री पुष्कर राज चंद (उम्र 15 साल) बाढ़ की चपेट में आकर बह गई थी, जिसका आज शव हुड्डी नदी से बरामद किया गया है.
बता दें कि रविवार देर शाम मूसलाधार वर्षा होने के कारण चंपावत जनपद के बनबसा क्षेत्र का देवीपुरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया था. जिससे 15 वर्षीय लड़की पानी में बह गई थी. घटना के संबंध में एसडीआरएफ और एनडीआरफ को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में हुड्डी नदी से बालिका का शव बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पुलिस को बालिका शव हुड्डी नदी के समीप से बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बालिका पुलिया के समीप खड़ी थी और अचानक ग्राम सभा में पानी घुस जाने के कारण वह पानी की चपेट में आकर बह गई. बताया जा रहा है कि बालिका अपनी नानी के घर पर रह रही थी, उसके पिता नहीं हैं.
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राज्य के हर कोने से भूस्खलन और सड़कें बंद होने की जानकारी सामने आ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-