मेरठः मेरठ में शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया. घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस बदमाश के फरार साथियों की तलाश में कांबिंग कर रही है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बीती 23 जनवरी की रात बुलंदशहर से खुर्जा निवासी मोहर सिंह किराये पर सोनू सैनी कार से शादी समारोह में आए थे. सोनू गाड़ी में सो गया था. इसी बीच 3 बदमाशों ने सोनू को गनपॉइंट पर लेकर गाड़ी लूट ली थी. सूचना पर चौकी प्रभारी मुनेश सिंह, कसाना दरोगा सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेन्द्र मलिक, सचिन खेवाल ओर कांस्टेबल रविन्द्र ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बदमाश कई जगह कार लेकर घूमते रहे. पीछा करने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. गोली लगने से चौकी प्रभारी मुनीश सिंह घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान विनय वर्मा, अनुज और नरेश सागर के रूप में की. शनिवार शाम को विनय वर्मा और नरेश सागर गिरफ्तार कर लिए गए. इसके बाद दोनों दोनों को थाने लाया गया जिसके बाद पूछताछ की गई.
विनय वर्मा ने बताया कि सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर से फायर किया था. दरोगा ओर कॉन्स्टेबल के साथ विनय वर्मा को उसकी बताई जगह पर पुलिस लेकर गई जहां उसने अपनी पिस्टल को छुपाने की बात कही थी. तभी विनय ने पुलिस से हाथ छुड़ा कर पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया और भागने लगा. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक सिपाही भी घायल हो गया. घायल बदमाश विनय की अस्पताल में मौत हो गई. बताया कि विनय के खिलाफ मेरठ के थानों में छह मामले दर्ज हैं. बदमाश विनय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अन्य साथियों की तलाश हो रही है.