कासगंज: अपना कर्जा उतारने के लिए पति पत्नी ने मिलकर एक चार वर्षीय बच्चे का अपहरण किसी गिरोह को बेचने के उद्देश्य से किया था. लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और पकड़े गए. पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, विगत 25 जनवरी को ढोलना थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर बाइक से आए एक अज्ञात महिला और एक पुरुष द्वारा भट्ठे पर काम करने वाले बिहार के मजदूर बसंत के चार वर्षीय बालक विक्रम का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था. काफी देर तक जब बालक परिजनों को नजर नहीं आया तो बच्चे के पिता बसंत ने थाना ढोलना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने 28 जनवरी को बालक विक्रम को अलीगढ़ जिले के अकराबाद से सकुशल बरामद कर लिया और दोनों महिला और पुरुष अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार को घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि विगत 25 जनवरी को ढोलना थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर के बालक विक्रम का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने जब घटना की बारीकी से छानबीन की तो पता लगा एक महिला और एक पुरुष काफी देर तक ईंट भट्ठे पर रुके हुए थे और तभी से बालक विक्रम गायब था. ईंट भट्ठे पर मौजूद लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति महिला को अंजलि करके संबोधित कर रहा था. अंजलि नाम को ही आधार बनाकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो प्रसारित की. इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि इसी प्रकार का एक बालक अलीगढ़ जिले के अकराबाद में एक ईंट भट्ठे पर देखा गया है.
पुलिस ने बताए गए ठिकाने पर दबिश दी और बालक को बरामद कर लिया. यही नहीं, पुलिस ने जल्द ही अपहरणकर्ताओं का भी सुराग लगा लिया और दोनों महिला पुरुष को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम डॉ अमित निवासी कीरतपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ बताया. अमित ने बताया कि वह डेंटल क्लीनिक चलाता है. विगत दिनों उस पर काफी कर्ज हो गया था. इसी कर्जे को पटाने के लिए उसने पत्नी अंजलि को किसी बच्चे के अपहरण और उसके बाद उसे बेचने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद अमित ने गांव-गांव जाकर अपहरण करने के उद्देश्य से बच्चों की तलाश की. कासगंज में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर के बच्चे को अपहरण के लिए चिह्नित किया गया.
25 जनवरी 2024 को अमित और उसकी पत्नी अंजलि ने कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे से विक्रम को गायब किया था. अमित ने बताया कि बच्चे को कई बार बेचने का प्रयास किया गया. लेकिन, बच्चे का खरीदार न मिलने के चलते उसे नहीं बेचा जा सका. बच्चा भी बार-बार रो-रोकर परेशान कर रहा था. इसके चलते उसने बच्चे को अलीगढ़ के ग्राम कीरतपुर में एक ईंट भट्ठे पर छोड़ दिया था.
एसपी ने बताया कि जब आरोपी के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें और भी कई बच्चों के फोटो निकले, जो आने वाले समय में आरोपी के टारगेट पर हो सकते थे. फिलहाल, दोनों अपहरणकर्ता पति-पत्नी डॉक्टर अमित और अंजलि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने अपहृत बच्चे को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही अपहरणकर्ता पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कलियुग की "यशोदा" ने हाईकोर्ट में जीता मासूम पर हक का केस, जैविक पिता का दावा गलत
यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने मिलकर पूर्व पार्षद को मार डाला, पुलिस से बोले- हमारी बीवियों पर जादू-टोना करता था