रुड़की: क्षेत्र में रेस्तरां की समीक्षा करने की नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ठगों ने दो लाख 16 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो, आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया. जिससे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रेस्तरां की समीक्षा करने के नाम पर ठगी: बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ब्रहमपुरी गांव निवासी मोहित मोंगिया नामक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें बताया गया है कि बीती तीन दिसंबर को उसके पास देहरादून से एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने उन्हें रेस्तरां और अन्य व्यवसाय की समीक्षा करने की नौकरी का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपी उन्हें प्रति रेस्तरां और अन्य व्यवसाय की समीक्षा करने का 100 रुपये का भुगतान करते थे.
शातिरों ने दो लाख 16 हजार रुपये का लगाय चूना: इसी बीच कॉल करने वाले शख्स ने उन्होंने बताया कि अगर उन्हें अधिक लाभ चाहिए तो उनको कुछ रकम जमा करवानी होगी. झांसा में आकर वह रकम लगाने के लिए राजी हो गए, जिसके बाद मोहित मोंगिया (पीड़ित) ने उन्हें दो लाख 16 हजार रुपये दे दिए.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बोले मामले में हो रही जांच: सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रेस्तरां की समीक्षा करने की नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति के साथ दो लाख 16 हजार रुपये की ठगी हुई है. मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-