कानपुर : वैलेंटाइन डे पर एक युवक ने शादीशुदा महिला को मिलने के लिए बुलाया. महिला के न आने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर महिला ने भी आत्महत्या की कोशिश की. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला रिश्ते में युवक की बुआ लगती है. युवक ने बातचीत के दौरान महिला की कॉल रिकॉर्ड कर ली थी. इसी आधार पर वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. दबाव डालकर वह महिला को मिलने के लिए बुला रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रंगाई-पुताई का काम करता था युवक : गुरुवार सुबह पुलिस को जीआरपी के माध्यम से जानकारी हुई कि एक युवक की लाश मिली है. तत्काल चौबेपुर पुलिस और बिठूर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक की शिनाख्त चौबेपुर के एक गांव निवासी सलमान उर्फ मुन्ना के रूप में की गई. सलमान गांव के एक युवक के साथ मिलकर रंगाई-पुताई का काम करता था. दोनों आपस में मजदूरी के पैसे का लेनदेन भी करते थे. इसी सिलसिले में सलमान अक्सर युवक के घर आता-जाता रहता था.
कॉल रिकॉर्ड कर करता था परेशान : 14 फरवरी को सलमान नशे की हालत में युवक के घर पहुंच गया. युवक की पत्नी रिश्ते में उसकी बुआ लगती थी. इस दौरान महिला का पति नहीं था. रात नौ बजे युवक ने महिला से बकाया पैसों की मांग की. महिला का आरोप है कि एक बार उसने सलमान से फोन पर बात कर ली थी. सलमान ने कॉल को रिकॉर्ड कर लिया था. इसी के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. सलमान उससे अकेले मिलने का दबाव बना रहा था. ऐसा न करने पर पति को कॉल रिकॉर्डिंग भेजने की धमकी दे रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : महिला सलमान से मिलने नहीं पहुंची. इसके बाद अगले दिन गुरुवार सुबह सलमान की आत्महत्या की जानकारी मिली. इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के डर से महिला ने भी आत्महत्या की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे चौबेपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : तीन तलाक पीड़िता ने हलाला के डर से वैलेंटाइन डे पर लिए सात फेरे, अपनाया सनातन धर्म