ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर से नहीं; घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से हुआ था ब्लास्ट, खुलासे से पुलिस की उड़ी नींद - disclose in kanpur blast case

कानपुर में मंगलवार को हुए ब्लास्ट के मामले में खुलासा (Disclose in Kanpur Blast) हुआ है. फॉरेंसिक रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि ब्लास्ट गैस सिलेंडर फटने से नहीं, बल्कि घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:50 PM IST

कानपुर में ब्लास्ट घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से हुआ था

कानपुर: शहर के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कंघी मोहाल में एक मकान में मंगलवार दोपहर को अचानक ब्लास्ट हुआ था. क्षेत्रीय लोगों के कहने पर पुलिस ने माना था कि गैस सिलेंडर फटा है. लेकिन, मंगलवार शाम को पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट से पूरी कहानी साफ हो गई कि गैस सिलेंडर से नहीं, मकान में रखे विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट हुआ था.

फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मकान मालिक मो. आमिर के खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्यवाही शुरू की. थाना प्रभारी बजरिया अजय सिंह ने बताया कि मो. आमिर के अलावा घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ होगी. हालांकि, धमाके के दौरान घर के चार सदस्य घायल हैं, जिनका शहर के उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है. विस्फोटक पदार्थ की जानकारी मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों के भी कान खड़े हो गए हैं.

बजरिया के कंघी मोहाल में जहां ब्लास्ट हुआ, वह कानपुर का बेहद घनी आबादी वाला (मुस्लिम बाहुल्य) क्षेत्र है. शहर में कई बार पिछले सालों के दौरान जो हिंसा से जुड़े मामले हुए हैं, उनमें कंघी मोहाल का नाम चर्चा में रहा है. धमाके के बाद जो इंटेलिजेंस विभाग के अफसर हैं, वह मान रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी साजिश के चलते मो. आमिर के घर पर विस्फोटक पदार्थ तैयार किया जा रहा था. हालांकि, पुलिस के सामने यह एक अभेद्य चुनौती भी है कि लाख गश्त और अलर्ट के बावजूद कानपुर में घनी आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हो गया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कानपुर में ब्लास्ट घर में रखे विस्फोटक पदार्थ से हुआ था

कानपुर: शहर के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कंघी मोहाल में एक मकान में मंगलवार दोपहर को अचानक ब्लास्ट हुआ था. क्षेत्रीय लोगों के कहने पर पुलिस ने माना था कि गैस सिलेंडर फटा है. लेकिन, मंगलवार शाम को पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट से पूरी कहानी साफ हो गई कि गैस सिलेंडर से नहीं, मकान में रखे विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट हुआ था.

फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मकान मालिक मो. आमिर के खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्यवाही शुरू की. थाना प्रभारी बजरिया अजय सिंह ने बताया कि मो. आमिर के अलावा घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ होगी. हालांकि, धमाके के दौरान घर के चार सदस्य घायल हैं, जिनका शहर के उर्सला अस्पताल में इलाज चल रहा है. विस्फोटक पदार्थ की जानकारी मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों के भी कान खड़े हो गए हैं.

बजरिया के कंघी मोहाल में जहां ब्लास्ट हुआ, वह कानपुर का बेहद घनी आबादी वाला (मुस्लिम बाहुल्य) क्षेत्र है. शहर में कई बार पिछले सालों के दौरान जो हिंसा से जुड़े मामले हुए हैं, उनमें कंघी मोहाल का नाम चर्चा में रहा है. धमाके के बाद जो इंटेलिजेंस विभाग के अफसर हैं, वह मान रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी साजिश के चलते मो. आमिर के घर पर विस्फोटक पदार्थ तैयार किया जा रहा था. हालांकि, पुलिस के सामने यह एक अभेद्य चुनौती भी है कि लाख गश्त और अलर्ट के बावजूद कानपुर में घनी आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हो गया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: महराजगंज में चौकी इंचार्ज की पिटाई, वकीलों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.