श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी को फोन और सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां मिली है. इस मामले में लखपत भंडारी ने श्रीनगर कोतवाली में पुलिस को तहरीर भी दी है. तहरीर के आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने कुछ दिनों पहले ही एक विशेष समुदाय के युवक पर हिंदू नाम का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाया था. इसके साथ ही युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी थी, जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामले में भी जांच शुरू कर दी थी.
आरोप है कि इसके मामले के बाद से ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष को फोन और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलने लगी है, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने श्रीनगर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष से की है. लखपत भंडारी ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से फोन ओर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से धमकियां मिल रही है. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने बताया कि ये धमकियां उन्हें कई फोन नंबरों से आ रही है, जिसकी सारी डिटेल उन्होंने पुलिस को दे दी है. वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.जल्द संबंधित लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें--