ETV Bharat / state

शौचालय विवाद में भाजपाई और सपाई भिड़े, जमकर हुआ हंगामा, पार्षद गिरफ्तार - kanpur

कानपुर में शौचालय विवाद में भाजपाई और सपाई भिड़ (BJP and SP Leader Clashed in kanpur) गए. भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 3:27 PM IST

कानपुर में भाजपाई और सपाई भिड़े

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित एक शौचालय निर्माण को लेकर सपाई व भाजपाई आपस में भिड़ गए. कुछ देर में ही विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और फिर जब मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची तो भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर से वार्ड-19 के पार्षद विनोद गुप्ता व उनके रिश्तेदार विनय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके उनको जेल भेज दिया गया. वहीं, जब सपाई और भाजपाई आपस में लड़े तो काकादेव थाना के अंदर जमकर हंगामा होता रहा. हैरान करने वाली बात है कि कई थानों की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि तहरीर के आधार पर पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिर भी वह पूरे मामले की जांच कराएंगे.

दरअसल, शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास पहले से एक शौचालय बना हुआ है. लेकिन, शुक्रवार को पार्षद विनोद गुप्ता चौकी के समीप ही पिंक चौकी बनवाने पहुंच गए थे. भाजपा के मंडल अध्यक्ष वात्सेय त्रिपाठी का आरोप है कि उन्होंने पार्षद से जाकर केवल इतना कहा था कि पिंक चौकी बनवाने के बजाए जो शौचालय बना है, उसे ही ठीक व साफ करा दें. इस पर पार्षद व उनके रिश्तेदार ने तू-तू मैं-मैं कर अभद्रता शुरू कर दी, जबकि पार्षद विनोद गुप्ता का कहना था कि शौचलय की मांग जनता ने की थी. इसलिए बनवाने पहुंचे थे. आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपाइयों ने आकर सीधे मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने उनकी भी एक नहीं सुनी.

एक शौचालय निर्माण को लेकर भाजपाई और सपाइयों में जो विवाद हुआ, उसकी चर्चा शहर के सियासी गलियारों में जमकर रही. लोग, देर शाम तक एक दूसरे से फोन पर इस मामले की जानकारी लेते रहे.

यह भी पढ़ें: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: बरेली आर्मी कैंप में 2 जवानों में झड़प, संतरी की रायफल छीन साथी हवलदार की हत्या

कानपुर में भाजपाई और सपाई भिड़े

कानपुर: शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित एक शौचालय निर्माण को लेकर सपाई व भाजपाई आपस में भिड़ गए. कुछ देर में ही विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और फिर जब मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची तो भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शहर के शास्त्री नगर से वार्ड-19 के पार्षद विनोद गुप्ता व उनके रिश्तेदार विनय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके उनको जेल भेज दिया गया. वहीं, जब सपाई और भाजपाई आपस में लड़े तो काकादेव थाना के अंदर जमकर हंगामा होता रहा. हैरान करने वाली बात है कि कई थानों की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि तहरीर के आधार पर पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिर भी वह पूरे मामले की जांच कराएंगे.

दरअसल, शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास पहले से एक शौचालय बना हुआ है. लेकिन, शुक्रवार को पार्षद विनोद गुप्ता चौकी के समीप ही पिंक चौकी बनवाने पहुंच गए थे. भाजपा के मंडल अध्यक्ष वात्सेय त्रिपाठी का आरोप है कि उन्होंने पार्षद से जाकर केवल इतना कहा था कि पिंक चौकी बनवाने के बजाए जो शौचालय बना है, उसे ही ठीक व साफ करा दें. इस पर पार्षद व उनके रिश्तेदार ने तू-तू मैं-मैं कर अभद्रता शुरू कर दी, जबकि पार्षद विनोद गुप्ता का कहना था कि शौचलय की मांग जनता ने की थी. इसलिए बनवाने पहुंचे थे. आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य भाजपाइयों ने आकर सीधे मारपीट शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने उनकी भी एक नहीं सुनी.

एक शौचालय निर्माण को लेकर भाजपाई और सपाइयों में जो विवाद हुआ, उसकी चर्चा शहर के सियासी गलियारों में जमकर रही. लोग, देर शाम तक एक दूसरे से फोन पर इस मामले की जानकारी लेते रहे.

यह भी पढ़ें: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: बरेली आर्मी कैंप में 2 जवानों में झड़प, संतरी की रायफल छीन साथी हवलदार की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.