ETV Bharat / state

ज्वैलरी शॉप लूटकांड की कोशिश नाकामयाब, मालिक ने जान पर खेलकर बदमाश को दबोचा, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 11:57 AM IST

Attempt to rob Jewellery shop in Vikasnagar विकासनगर में ज्वैलरी शॉप के मालिक ने बहादुरी दिखाते हुए शॉप को लूटने से बचाया और एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया. उधर पुलिस ने फरार एक और बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा. एक साथी अभी भी फरार है. दोनों बदमाशों के पास से तमंचे बरामद हुए हैं.

vikasnagar
विकासनगर
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वैलरी शॉप लूटने का प्रयास किया. पुलिस ने एक बदमाश नवीन को मौके से पकड़ा गया है, बाकी दो बदमाशों जहांगीर और सुबोध को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए जिससे लुटेरे को बाहर भागने का मौका नहीं मिला. पकड़े गए बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम विकासनगर कोतवाली बाजार चौकी क्षेत्र स्थित राणा ज्वैलर्स शॉप में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर ज्वैलरी खरीदने के बहाने से आए. तीनों सोने की चेन देखने लगे. इस दौरान दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े हो गए और एक दुकान के अंदर दुकान मालिक से बात करने लगा. दुकान मालिक को शक हुआ तो बदमाश ने मालिक पर तमंचा तान दिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. ये देख बाहर खड़े दोनों बदमाश भागने में कामयाब रहे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

विकासनगर में ज्वैलरी शॉप को लूटने की कोशिश.

वहीं, दुकान के अंदर मालिक और बदमाश की खूब खींचातानी हुई. इस दौरान दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बदमाश को दबोच लिया. लोगों ने विकासनगर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस ने लूट के प्रयास की पूरी घटना का सीसीटीवी चेक किया गया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इसके साथ ही जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मोर्चा संभाला. इस बीच पुलिस ने चेकिंग करते हुए आसन बैराज पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश जहांगीर के पैर पर दो गोली मारी, जिससे बदमाश वहीं गिर गया, जबकि तीसरे साथी सुबोध को भी एक गोली लगी. दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की शिनाख्त जहांगीर (पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर) के रूप से हुई है. ₹25 हजार के इनामी जहांगीर का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. जहांगीर पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित 21 मामलों में केस दर्ज हैं.

वहीं, मुठभेड़ की सूचना व लूट की जानकारी मिलने के बाद SOG सहारनपुर की टीम विकासनगर पहुंची और देहरादून पुलिस को अभियुक्तों के बारे ज्यादा जानकारी दी. सहारनपुर पुलिस ने दून पुलिस को बताया कि घटना में शामिल आरोपियों ने सहारनपुर में मंडी थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. सहारनपुर की लूट की दोनों घटनाओं में मुठभेड़ में घायल ₹25 हजार का इनामी जहांगीर अपने साथियों के साथ शामिल था.

ये भी पढ़ें-

  1. रुड़की में नकाबपोश लुटेरों ने ज्वैलरी शॉप पर बोला धावा, घायल होने पर भी ज्वैलर्स ने किया मुकाबला तो भाग खड़े हुए
  2. हरियाणा के युवक को बंधक बनाकर लूटा, ATM पिन पूछकर खाली किए एकाउंट, असलहा के साथ शातिर गिरफ्तार
  3. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वैलरी शॉप लूटने का प्रयास किया. पुलिस ने एक बदमाश नवीन को मौके से पकड़ा गया है, बाकी दो बदमाशों जहांगीर और सुबोध को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए जिससे लुटेरे को बाहर भागने का मौका नहीं मिला. पकड़े गए बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम विकासनगर कोतवाली बाजार चौकी क्षेत्र स्थित राणा ज्वैलर्स शॉप में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर ज्वैलरी खरीदने के बहाने से आए. तीनों सोने की चेन देखने लगे. इस दौरान दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े हो गए और एक दुकान के अंदर दुकान मालिक से बात करने लगा. दुकान मालिक को शक हुआ तो बदमाश ने मालिक पर तमंचा तान दिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. ये देख बाहर खड़े दोनों बदमाश भागने में कामयाब रहे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

विकासनगर में ज्वैलरी शॉप को लूटने की कोशिश.

वहीं, दुकान के अंदर मालिक और बदमाश की खूब खींचातानी हुई. इस दौरान दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बदमाश को दबोच लिया. लोगों ने विकासनगर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस ने लूट के प्रयास की पूरी घटना का सीसीटीवी चेक किया गया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इसके साथ ही जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मोर्चा संभाला. इस बीच पुलिस ने चेकिंग करते हुए आसन बैराज पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश जहांगीर के पैर पर दो गोली मारी, जिससे बदमाश वहीं गिर गया, जबकि तीसरे साथी सुबोध को भी एक गोली लगी. दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की शिनाख्त जहांगीर (पुत्र असगर अली निवासी कोतवाली सिटी सहारनपुर) के रूप से हुई है. ₹25 हजार के इनामी जहांगीर का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. जहांगीर पर गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित 21 मामलों में केस दर्ज हैं.

वहीं, मुठभेड़ की सूचना व लूट की जानकारी मिलने के बाद SOG सहारनपुर की टीम विकासनगर पहुंची और देहरादून पुलिस को अभियुक्तों के बारे ज्यादा जानकारी दी. सहारनपुर पुलिस ने दून पुलिस को बताया कि घटना में शामिल आरोपियों ने सहारनपुर में मंडी थाना क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. सहारनपुर की लूट की दोनों घटनाओं में मुठभेड़ में घायल ₹25 हजार का इनामी जहांगीर अपने साथियों के साथ शामिल था.

ये भी पढ़ें-

  1. रुड़की में नकाबपोश लुटेरों ने ज्वैलरी शॉप पर बोला धावा, घायल होने पर भी ज्वैलर्स ने किया मुकाबला तो भाग खड़े हुए
  2. हरियाणा के युवक को बंधक बनाकर लूटा, ATM पिन पूछकर खाली किए एकाउंट, असलहा के साथ शातिर गिरफ्तार
  3. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामला, शातिर परवेज उर्फ बाबा मेरठ से गिरफ्तार
Last Updated : Feb 5, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.