ETV Bharat / state

चोरी का गजब तरीका! एटीएम को जंजीर से बांध कार से उखाड़ा, 30 लाख रुपए निकाल नहर में डुबो दिया - आगरा क्राइम न्यूज

आगरा पुलिस ने एटीएम चोरों के गैंग का खुलासा किया है. उन्होंने चोरी का जो तरीका बताया, उसे जानकर पुलिस भी हैरान है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 7:08 AM IST

आगराः आगरा पुलिस ने 37 दिन बाद बुधवार को कागारौल की एटीएम उखाड़कर ले जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने राजस्थान के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 3.67 लाख रुपये और एक कार बरामद की है. गैंग के सरगना समेत चार बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है. बदमाश मोबाइल पर बातें नहीं करते हैं. पता चला है कि बदमाश एटीएम को जंजीर से बांधकर कार से उखाड़ते थे. इसके बाद उसके रुपए निकालकर उसे नहर में फेंक देते थे.

पुलिस के मुताबिक कागारौल कस्बा में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के एक हिस्से में लगे एटीएम को आठ जनवरी 2024 को बदमाश जंजीर से बांधकर उखाड़ ले गए थे. वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने छानबीन की. इस मामले में तत्कालीन कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने कागारौल थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया था. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीमें एटीएम उखाड़ ले गए बदमाशों की तलाश में लगी थी.

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, एटीएम उखाड़ने वाले राजस्थान के गैंग का खुलासा हुआ है. गैंग में शामिल संतोष सैनी निवासी करीरी अमरसर, जयपुर, नरेश उर्फ दिनेश मीणा निवासी बिजौली अलवर, विष्णु कुमार सैनी निवासी खेतडी मोड, नीम का थाना हैं. आरोपियों से 3.67 लाख रुपये, तीन मोबाइल और एक कार बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में अपने गैंग के फरार साथियों के नाम भी बताए हैं. फरार अभियुक्त के नाम लोकेश निवासी खडकपुर रैनी अलवर, गणेश मीणा निवासी खेतडी मोड, नीमका थाना, नानता निवासी नीमका थाना और चंद्रपाल सैनी निवासी गावडी हैं.

गूगल से एटीएम की लोकेशन फिर रैकी
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सैनी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. गिरोह हाईटेक तरीके से वारदात करता है जिसके तहत गिरोह पहले गूगल से एटीएम की लोकेशन निकालते हैं. इसके बाद गैंग एटीएम की रैकी करते हैं अधिकतर उन जगह से एटीएम उखाडकर ले जाते हैं जहां रास्ते में कोई टोल ना पड़े.

जंजीर बांधकर उखाड़ा था एटीएम
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि गिरोह ने आठ जनवरी को चोरी बोलेरो कार से अंजाम दी थी. चोरी की बोलेरो से कस्बा कागारौल सिकरोदा नहर के रास्ते से पहुंचे. गाड़ी एटीएम के सामने खडी कर दी. साथी चंद्रपाल सैनी ने एटीएम केबिन के सीसीटीवी के तार काट दिए तभी एक एम्बुलेंस आई तो सभी गाड़ी में बैठ गए. एम्बुलेंस के जानें पर पहले जंजीर से गाडी से एटीएम मशीन बांधकर उखाड ली. उसे गाडी में लादकर किरावली रोड से गांव सिकरोदा होकर राजस्थान भाग गए. वहां पर एटीएम तोड़कर उसमें रखे करीब तीस लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद एटीएम मशीन को सिकरोदा नहर में फेंक गए. राजस्थान में भी ऐसे ही वारदाते हुईं हैं.

आगराः आगरा पुलिस ने 37 दिन बाद बुधवार को कागारौल की एटीएम उखाड़कर ले जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने राजस्थान के गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 3.67 लाख रुपये और एक कार बरामद की है. गैंग के सरगना समेत चार बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है. बदमाश मोबाइल पर बातें नहीं करते हैं. पता चला है कि बदमाश एटीएम को जंजीर से बांधकर कार से उखाड़ते थे. इसके बाद उसके रुपए निकालकर उसे नहर में फेंक देते थे.

पुलिस के मुताबिक कागारौल कस्बा में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के एक हिस्से में लगे एटीएम को आठ जनवरी 2024 को बदमाश जंजीर से बांधकर उखाड़ ले गए थे. वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने छानबीन की. इस मामले में तत्कालीन कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह ने कागारौल थाना के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया था. इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीमें एटीएम उखाड़ ले गए बदमाशों की तलाश में लगी थी.

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, एटीएम उखाड़ने वाले राजस्थान के गैंग का खुलासा हुआ है. गैंग में शामिल संतोष सैनी निवासी करीरी अमरसर, जयपुर, नरेश उर्फ दिनेश मीणा निवासी बिजौली अलवर, विष्णु कुमार सैनी निवासी खेतडी मोड, नीम का थाना हैं. आरोपियों से 3.67 लाख रुपये, तीन मोबाइल और एक कार बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में अपने गैंग के फरार साथियों के नाम भी बताए हैं. फरार अभियुक्त के नाम लोकेश निवासी खडकपुर रैनी अलवर, गणेश मीणा निवासी खेतडी मोड, नीमका थाना, नानता निवासी नीमका थाना और चंद्रपाल सैनी निवासी गावडी हैं.

गूगल से एटीएम की लोकेशन फिर रैकी
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सैनी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. गिरोह हाईटेक तरीके से वारदात करता है जिसके तहत गिरोह पहले गूगल से एटीएम की लोकेशन निकालते हैं. इसके बाद गैंग एटीएम की रैकी करते हैं अधिकतर उन जगह से एटीएम उखाडकर ले जाते हैं जहां रास्ते में कोई टोल ना पड़े.

जंजीर बांधकर उखाड़ा था एटीएम
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि गिरोह ने आठ जनवरी को चोरी बोलेरो कार से अंजाम दी थी. चोरी की बोलेरो से कस्बा कागारौल सिकरोदा नहर के रास्ते से पहुंचे. गाड़ी एटीएम के सामने खडी कर दी. साथी चंद्रपाल सैनी ने एटीएम केबिन के सीसीटीवी के तार काट दिए तभी एक एम्बुलेंस आई तो सभी गाड़ी में बैठ गए. एम्बुलेंस के जानें पर पहले जंजीर से गाडी से एटीएम मशीन बांधकर उखाड ली. उसे गाडी में लादकर किरावली रोड से गांव सिकरोदा होकर राजस्थान भाग गए. वहां पर एटीएम तोड़कर उसमें रखे करीब तीस लाख रुपये निकाल लिए. इसके बाद एटीएम मशीन को सिकरोदा नहर में फेंक गए. राजस्थान में भी ऐसे ही वारदाते हुईं हैं.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में सुग्रीव पथ बनवाएगी योगी सरकार, चंदौली में इंटीग्रेटेड टाउनशिप और झांसी में बनेंगे रेलवे कोच

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.